उपलब्धि : भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने संगड़ाह क्र लाना पालर गांव के रहने वाले जितेंद्र दत्त शर्मा
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के उपमंडल संगड़ाह की मिट्टी ने एक और वीर सपूत को भारतीय सेना को समर्पित किया है। लाना पालर गांव के रहने वाले जितेंद्र दत्त शर्मा ने 14 जून 2025 को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासआउट होकर लेफ्टिनेंट के पद की शपथ ली

यंगवार्ता न्यूज़ - संगड़ाह 19-06-2025
हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के उपमंडल संगड़ाह की मिट्टी ने एक और वीर सपूत को भारतीय सेना को समर्पित किया है। लाना पालर गांव के रहने वाले जितेंद्र दत्त शर्मा ने 14 जून 2025 को भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून से पासआउट होकर लेफ्टिनेंट के पद की शपथ ली।
जितेंद्र की इस सफलता पर न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र में गर्व और उत्साह का माहौल है। जितेंद्र के पिता रामलाल शर्मा भी भारतीय सेना में सूबेदार के पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि माता शीला शर्मा गृहिणी हैं। बेटे के सेना में ऑफिसर बनने के सपने के पूरे होने पर परिवार बेहद भावुक और गर्वित है।
बचपन से ही मेहनती और मेधावी रहे जितेंद्र शर्मा ने वर्ष 2021 में कोरोना काल के दौरान निबंध लेखन प्रतियोगिता में जिला और प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया था और 1 लाख रुपये की पुरस्कार राशि जीती थी।
वर्ष 2024 में उन्होंने एनआईटी हमीरपुर से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया। बीटेक के बाद एक बहुराष्ट्रीय कंपनी और भारतीय सेना – दोनों जगह उनका चयन हुआ, लेकिन उन्होंने अपने फौजी पिता की राह पर चलते हुए देश सेवा को प्राथमिकता दी।
What's Your Reaction?






