यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22-12-2025
आवारा कुत्तों की बढ़ती संख्या पर नियंत्रण करने और लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पशुपालन विभाग द्वारा व्यापक स्तर पर टीकाकरण और स्टेरलाइजेशन अभियान चलाया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेशों पर बड़ी संख्या में कुत्तों का टीकाकरण और स्टेरलाइजेशन किया जा रहा है। मीडिया से बात करते हुए पशुपालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ सतीश शर्मा ने बताया कि (ABC) यानी एनिमल बर्थ कंट्रोल कार्यक्रम के तहत जिले में अब तक 3951 आवारा कुत्तों का टीकाकरण किया जा चुका है।
इस अभियान का मुख्य उद्देश्य आवारा कुत्तों से फैलने वाली बीमारियों पर नियंत्रण और उनकी बढ़ती जनसंख्या पर रोक लगाना है। नगर परिषद के सहयोग से जिले में 500 से अधिक आवारा कुत्तों की स्टरलाइजेशन भी की जा चुकी है, जिससे भविष्य में उनकी संख्या को नियंत्रित किया जा सके। उन्होंने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह अभियान 15 दिसंबर से शुरू किया गया है। पहले चरण में शहरी क्षेत्रों को शामिल किया गया है, जहां आवारा कुत्तों की संख्या अधिक है।
अभियान को प्रभावी रूप से लागू करने के लिए नाहन, पांवटा साहिब, शिलाई और राजगढ़ में पशुपालन विभाग द्वारा नोडल अधिकारियों की तैनाती की गई है, जो स्थानीय निकायों के साथ मिलकर टीकाकरण और स्टरलाइजेशन का कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस अभियान के तहत डॉग शेल्टर का भी निर्माण भी किया जाना है जिसके लिए नगर परिषद भूमि उपलब्ध कराएगी और भूमि उपलब्ध होने के बाद डॉग शेल्टर का निर्माण किया जाएगा।