देव भूमि की छोटी सी बेटी के काबिलियत की बड़ी उड़ान, यंगवार्ता के मंच से मिला मुकाम
जैसे कहां भी जाता है कि सफलता किसी परिचय की मोहताज नहीं होती , जब-जब भी किसी ने अपनी कड़ी मेहनत और काबिलियत का परिचय दिया , तो यकिनन ऐसी हुनरमंद शख्सियतों ने हमेशा इतिहास स्थापित किए हैं, ऐसा ही ख़ास उदाहरण पेश किया

स्वतंत्र लेखक-ठाकुर हेमराज राणा सिरमौर 03-09-2025
जैसे कहां भी जाता है कि सफलता किसी परिचय की मोहताज नहीं होती , जब-जब भी किसी ने अपनी कड़ी मेहनत और काबिलियत का परिचय दिया , तो यकिनन ऐसी हुनरमंद शख्सियतों ने हमेशा इतिहास स्थापित किए हैं, ऐसा ही ख़ास उदाहरण पेश किया है देव भूमि उत्तराखंड की बेटी अंकिता नेगी ने जिन्होंने हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में वर्षों से यंगवार्ता न्यूज से जुडी रही जिस न्यूज चैनल पर अंकिता नेगी ने समय-समय पर अपनी काबिलियत और कड़ी मेहनत के दम पर जनता की आवाज को बखूबी बुलंद किया।
अंकिता नेगी की उम्र बैशक बहुत कम है , परन्तु इन्होंने इस बात को बखूबी चरितार्थ किया है कि अगर हम ईमानदारी और कड़ी मेहनत जारी रखते हैं तो मंजिल एक न एक दिन मिल जाती है.इसी कड़ी मेहनत के बदौलत अंकिता नेगी का राष्ट्रीय चैनल न्यूज 24 के लिए हुआ है, जिसका श्रेय अंकिता नेगी ने यंगवार्ता न्यूज चैनल के संपादक डॉ. रमेश पहाड़ियों को दिया।
जिन्होंने अंकिता नेगी को बेटी की तरह प्यार और समय समय पर मीडिया की बारीकियों के रूप में मार्गदर्शन किया। जिन्होंने एक ऐसे नायाब ( हीरे ) को तराशने में सफलता हासिल की है जो अब राष्ट्रीय मीडिया चैनल पर अपनी काबिलियत और हुनर की चमक बिखेरेंगी। अंकिता नेगी की बेहतरीन कार्यपद्धति से हमें भी पांवटा साहिब में अनेकों बार अंकिता नेगी का मीडिया के प्रति जुनून देखने को मिला।
अंकिता नेगी खबरों को हमेशा बैवाकि और ईमानदारी से उठाने का प्रयास करती रही है, जबकि मीडिया पर समय-समय पर विभिन्न प्रकार के आरोप भी लगते आए हैं , परन्तु अंकिता नेगी हमेशा इन सभी से दूर रहकर अपने लक्ष्य की और अग्रसर रही। जैसे कि वरिष्ठ पत्रकार बन्धुओं के द्वारा कहा भी जाता है कि मीडिया की दुनिया आसान नहीं होती , जिस लक्ष्य को पाकर अंकिता नेगी काफी ख़ुश और अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही है।
तो वहीं स्थानीय सभी मिडिया बन्धु अंकिता नेगी को इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए भविष्य के लिए अपने चैनलों के माध्यम से शुभकामनाएं प्रदान कर रहे हैं, और इनसे भी बढ़कर खुशी हो रही है इनके माता-पिता और अंकिता नेगी के मार्गदर्शक और गिरिपार के नाया गांव से सम्बन्ध रखने वाले यंगवार्ता न्यूज चैनल के सम्पादक डॉ. रमेश पहाड़ियां जी को।
यहां देखने एवं समझने का विषय यह भी है कि अंकिता नेगी ने सार्वजनिक जीवन में मीडिया में हमेशा बिना किसी दिखावे के काम करने का प्रयास किया , और आज कहीं न कहीं इस बात को साबित भी कर दिया कि अगर आप में किसी भी लक्ष्य को पाने का जज्बा और जुनून है तो कोई भी लक्ष्य मुश्किल नहीं।
इस ऐतिहासिक उपलब्धि के लिए मीडिया बंधुओं के माध्यम से देव भूमि उत्तराखंड की छोटी सी बेटी अंकिता नेगी को बहुत बहुत शुभकामनाएं और उम्मीद करते हैं कि आप इसी प्रकार अपनी ईमानदारी, कड़ी मेहनत और काबिलियत के दम पर राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने माता-पिता, गुरुजनों खासकर उस इंसान का जिसने आपको आगे बढ़ाने में मदद की , क्षेत्र , समाज और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।नाहन शहर में गहराया पेयजल संकट,गिरि और खैरी उठाऊ पेयजल योजनाए भारी बारिश से प्रभावित
What's Your Reaction?






