यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 07-01-2026
एचआरटीसी सेवानिवृत कर्मचारी एक बार फिर राजधानी शिमला में आगामी 9 जनवरी को HRTC प्रबंधन और प्रदेश सरकार के खिलाफ करेंगे। HRTC संयुक्त संघर्ष समिति की बैठक आज जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित हुई जिसमें सेवानिवृत कर्मचारियों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। संघर्ष समिति ने निर्णय लिया है कि सेवानिवृत कर्मचारी परिवार सहित शिमला पहुंचकर HRTC मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे।
मीडिया से बात करते हुए हिमाचल पथ परिवहन सेवानिवृत्त कल्याण मंच के अध्यक्ष मोहन सिंह ठाकुर ने बताया कि कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सरकार और प्रबंधन गंभीर नहीं है।उन्होंने कहा कि धर्मशाला में आयोजित शीतकालीन सत्र के दौरान मुख्यमंत्री ने सेवानिवृत कर्मचारियों को 10 दिनों के भीतर वार्ता पर बुलाने का आश्वासन दिया था मगर डेढ़ माह का समय बीत जाने के बावजूद भी उन्हें वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया और उनकी समस्याएं अभी भी बरकरार है। उन्होंने कहा कि पिछले लंबे समय से सेवानिवृत कर्मचारियों का तीन प्रतिशत दिए लंबित पड़ा है।
साथ ही पिछले 4 सालों से मेडिकल ब्यूरो की भी बढ़ाएगी नहीं की जा रही है जिसके चलते उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। HRTC के सेवानिवृत कर्मचारियों का यह भी आरोप है कि सेवानिवृत कर्मचारियों को समय पर पेंशन नहीं मिल रही है उन्होंने कहा कि नवंबर महीने की पेंशन जनवरी माह में जारी की गई है जिससे अंदाज़ लगाए जा सकता है कि पेंशनर कितनी कितनी समस्याओं से जूझ रहे है और उनकी किस तरीके से अनदेखी की जा रही है।