नाहन करियर अकादमी के 16 छात्रों ने JEE Advanced के लिए किया क्वालीफाई
JEE Mains 2025 का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। करियर अकादमी नाहन के चेयरमैन एसएस राठी ने जानकारी दी कि इस वर्ष संस्थान के 16 छात्रों ने JEE Advanced 2025 के लिए क्वालीफाई किया

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 20-04-2025
JEE Mains 2025 का परिणाम शनिवार को घोषित किया गया। करियर अकादमी नाहन के चेयरमैन एसएस राठी ने जानकारी दी कि इस वर्ष संस्थान के 16 छात्रों ने JEE Advanced 2025 के लिए क्वालीफाई किया है। यह परीक्षा आगामी 18 मई 2025 को आयोजित की जाएगी।
उल्लेखनीय है कि करियर अकादमी के जिन छात्रों ने इस वर्ष JEE Mains परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है, उनमें कई छात्रों ने 90 पर्सेंटाइल से ऊपर अंक अर्जित किए हैं। इन प्रतिभाशाली छात्रों में प्रणव तोमर ने 98.60 पर्सेंटाइल, शौर्य राघव ने 98.17 पर्सेंटाइल, दिव्यांश अग्रवाल ने 98.04 पर्सेंटाइल, अनुभव ने 97.82 पर्सेंटाइल, अयान चौहान ने 97.03 पर्सेंटाइल, अक्षज गर्ग ने 95.24 पर्सेंटाइल, नयना ने 94.53 पर्सेंटाइल, तथा इल्मा अंसारी ने 93.11 पर्सेंटाइल प्राप्त कर संस्थान और जिले का नाम रोशन किया है।
इसके अतिरिक्त, अर्पित पाराशर ने 88.04, भानु प्रताप ने 87.60, आयुष भारद्वाज ने 86.83, और चिराग शर्मा ने 80.60 पर्सेंटाइल प्राप्त किए हैं। इनके साथ-साथ शिवांश गौर और अन्य कई छात्रों ने भी 80 पर्सेंटाइल से अधिक अंक हासिल किए हैं। कुल मिलाकर 30 से अधिक छात्रों ने 80 पर्सेंटाइल से अधिक अंक प्राप्त किए हैं, यह सभी छात्र NIT में एडमिशन के लिए योग्य है।
इस अवसर पर करियर अकादमी की निदेशक मधुलिका राठी, चेयरमैन एसएस राठी, प्रधानाचार्य राजेश सोलंकी एवं मनोज राठी ने सभी सफल विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
What's Your Reaction?






