प्रदेश सरकार ने 235 टीजीटी और प्रमोटी प्रवक्ताओं को पदोन्नत कर बनाया मुख्य अध्यापक
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 235 टीजीटी और प्रमोटी प्रवक्ताओं को पदोन्नत कर मुख्य अध्यापक बनाया है। इस संबंध में बुधवार को स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से अधिसूचना जारी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-12-2025
हिमाचल प्रदेश सरकार ने 235 टीजीटी और प्रमोटी प्रवक्ताओं को पदोन्नत कर मुख्य अध्यापक बनाया है। इस संबंध में बुधवार को स्कूल शिक्षा निदेशालय की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। पदोन्नत मुख्य अध्यापकों को नए स्कूलों में नियुक्ति दी गई है।
विभागीय पदोन्नति समिति की सिफारिश पर 26 अप्रैल 2010 से पहले बिना किसी ऑप्शन के प्रमोट हुए टीजीटी और प्रमोटी प्रवक्ताओं को मुख्य अध्यापक बनाया गया है। इन्होंने हेडमास्टर के पद पर प्रमोशन का ऑप्शन चुना था।
What's Your Reaction?