राहुल गांधी की रैलियों में करोड़ों लुटाने और आपदा में जश्न मनाने वाले दे रहे ज्ञान : सतपाल सत्ती
भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं ऊना से विधायक सतपाल सिंह सत्ती ने हर्षवर्धन चौहान के बयान पर हमला बोलते हुए कहा है कि अब सुक्खू सरकारक के मंत्रियों में में झूठ बोलने की होड़ लगी हुई है। जिस पार्टी ने ने बिना किसी संवैधानिक पद के अपने पार्टी के युवराज के रैलियो पर प्रदेश के करोड़ों रुपये खर्च करती है उनके मुँह से बाकी बातें अच्छी नहीं लगती है। जिस पार्टी के नेताओं ने आपदाग्रस्त हिमाचल प्रदेश में आपदा राहत के पैसे से ही जश्न मनाया हो, वह किस मुँह से नैतिकता की बातें कर सकते हैं
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अब सिर्फ झूठ बोलकर केंद्र पर आरोप लगाकर पिछली सरकार के ऊपर अनर्गल बयानबाजी करके अपना वक्त निकालना चाहती हैं लेकिन उन्हें हम अपनी जवाबदेही से भागने नहीं देंगे। आज हिमाचल प्रदेश में जो कुछ हो रहा है वह केंद्र के सहयोग से ही हो रहा है। चाहे शिक्षा विभाग हो, स्वास्थ्य विभाग या फिर लोक निर्माण विभाग में बन रही सड़कें सब केंद्र के सहयोग और पैसे से ही बन रही हैं। लेकिन कांग्रेस के नेताओं में प्रधानमंत्री और केंद्र सरकार को कोस कर आलाकमान की नजर में अपने नंबर बढ़ाने की होड़ लगी है। 3 साल के कार्यकाल में सरकार की एकमात्र उपलब्धि रिकॉर्ड तोड़ कर्ज और कर लादना है। प्रदेश में सुख की नहीं कर और कर्ज की सरकार चल रही है। सरकार के पास बताने के लिए 3 साल में एक भी उपलब्धि नहीं है।
What's Your Reaction?

