यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 02-01-2026
नाहन शहर में नगर परिषद की दुकानों पर सालों से बिना किराया चुकाए कब्जा जमाए बैठे किरायेदारों के खिलाफ अब प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों को नोटिस जारी किए गए हैं साथ ही कई दुकानदारों से लाखों रुपए की वसूली भी नोटिस के बाद कि जा चुकी है।
नाहन में आज मीडिया से बात करते हुए SDM राजीव सांख्यान ने बताया कि डिफॉल्टर किरायेदारों को नोटिस जारी किए गए थे जिसके बाद 30 लाख रुपए की राशि वसूल कर दी गई है और अभी भी बड़ी मात्रा में नगर परिषद का किराया पेंडिंग है उन्होंने कहा कि किरायेदारों के खिलाफ सबलेटिंग की शिकायतें भी सामने आई है और उस पर भी अब संज्ञान लिया जाएगा।
राजीव सांख्यान ने यह भी कहा कि शहर में पार्किंग, सफाई , सफाई व्यवस्था और स्टेट वेंडर्स को लेकर आवश्यक कदम उठाए जा रहे है और 10 जनवरी तक शहर के लोगों से भी सुझाव मांगे जा रहे है। उन्होंने कहा कि शहर में पार्किंग व्यवस्था को सुधारने के लिए जहां कुछ क्षेत्र नो पार्किंग जोन घोषित किए जाएंगे वहीं शहर में शुरू होने जा रही टैक्सी व्यवस्था को सुचारू से चलाने के लिए पार्किंग स्थल तलाशे जाएंगे।