यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 02-01-2026 02-01-2025
लगातार चौथी बार जिला मुख्यालय नाहन में वर्मा ज्वैलर्स की आभूषण प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। बढ़ती महंगाई को देखते हुए इस प्रदर्शनी में विशेष कर लाइटवेट और सर्टिफाइड आभूषण प्रदर्शित किए गए हैं। प्रदर्शनी को लेकर वर्मा ज्वैलर्स के प्रबंधक वरुण गर्ग नाहन में आज मीडिया से बात कर रहे थे। मीडिया से बात करते हुए वर्मा ज्वैलर्स के प्रबंधक वरुण गर्ग और शीश राम ठाकुर ने बताया कि इस प्रदर्शनी में 25 हजार रुपये की चांदी या 50 हजार रुपये के सोने की खरीदारी पर 100 मिलीग्राम का सोने का सिक्का मुफ्त दिया जाएगा , ताकि वर्मा ज्वैलर्स का अपने ग्राहकों के साथ रिश्ता और मजबूत हो सके। पिछले तीन वर्षों में वर्मा ज्वैलर्स ने राष्ट्रीय स्तर पर 13 अवार्ड हासिल किए हैं, जो हमारे ग्राहकों के भरोसे का प्रमाण है। इस चार दिवसीय प्रदर्शनी में ग्राहकों को शादी के आभूषणों की खरीदारी पर मेकिंग चार्ज में भारी छूट दी जा रही है।
इसके साथ ही लाइटवेट , सर्टिफाइड और आधुनिक डिजाइन के आभूषण प्रदर्शनी में आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। उन्होंने बताया कि वर्मा ज्वैलर्स की यह प्रदर्शनी 7 से 10 दिसंबर तक ददाहू में भी लगाई जाएगी, ताकि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के ग्राहक भी इन खास ऑफर्स का लाभ उठा सकें। ग्राहकों को बेहतर गुणवत्ता, शुद्धता और आकर्षक डिजाइन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से यह प्रदर्शनी लगाई गई है ताकि लोग इसका लाभ उठा सके। उन्होंने कहा कि वर्मा ज्वेलर्स सोना ही नहीं बेचता , बल्कि रिश्तों और विश्वास का दूसरा नाम वर्मा ज्वैलर्स है। उन्होंने कहा कि चार दिवसीय प्रदर्शनी सिटी हार्ट होटल में लगाई है। यह प्रदर्शनी 2 से 5 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मर्तबा वर्मा ज्वेलर्स द्वारा केरेटोमीटर मशीन भी लगाई गई है। इस मशीन में कोई भी ग्राहक अपने पुराने सोने की शुद्धता जांच सकता है।
यह पहली मर्तबा है जब वर्मा ज्वेलर्स द्वारा किसी एग्जीबिशन में केरेटोमीटर मशीन प्रदर्शनी में लगाई है। इस विशेष प्रदर्शनी में विवाह और पारिवारिक अवसरों के लिए पारंपरिक, डिज़ाइनर और स्टडेड 22 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के साथ-साथ आकर्षक डायमंड और सिल्वर ज्वेलरी डिज़ाइन्स का भी भव्य संग्रह प्रस्तुत किया गया है। प्रदर्शनी के दौरान 50 ग्राम से अधिक 22KT गोल्ड आभूषणों की खरीद पर प्लेन येलो गोल्ड ज्वेलरी पर मेकिंग चार्जेज पर फ्लैट 10%, स्टडेड गोल्ड ज्वेलरी पर फ्लैट 12% और डिजाइनर गोल्ड ज्वेलरी पर फ्लैट 15% की विशेष छूट दी जा रही है। इसके साथ ही ग्राहक सिर्फ 50% एडवांस देकर 6 महीने तक के लिए गोल्ड बुक कर सकते हैं, जिससे आने वाले विवाह समारोहों की खरीद और भी आसान हो जाएगी।