शत-प्रतिशत रहा श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब के एमबीए प्रथम सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला द्वारा घोषित एमबीए प्रथम सेमेस्टर के परिणाम में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय, पांवटा साहिब ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। महाविद्यालय के सभी 38 छात्रों ने परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की

यंगवार्ता न्यूज़ -पांवटा साहिब 28-03-2025
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला द्वारा घोषित एमबीए प्रथम सेमेस्टर के परिणाम में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय, पांवटा साहिब ने शानदार उपलब्धि हासिल की है। महाविद्यालय के सभी 38 छात्रों ने परीक्षा में शत-प्रतिशत सफलता प्राप्त की है।
हिमांशी ने 84% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि समृद्धि चौहान ने 83.3% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान और सुमन चौधरी ने 82.6% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान हासिल किया। महाविद्यालय के इस अभूतपूर्व परिणाम पर प्रधानाचार्य डॉ. विभव कुमार शुक्ला एवं स्ववित्त पोषित पाठ्यक्रमों के समन्वयक डॉ. विवेक नेगी ने छात्रों को बधाई दी और एमबीए विभाग के शिक्षकों प्रो. मलिका सहगल, प्रो. कामिनी शर्मा, प्रो. शिखा भट्ट और योगिता अग्रवाल के योगदान की सराहना की।
आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ (IQAC) के बाहरी सदस्य मनमीत सिंह, विनोद शर्मा औरचेतन गुप्ता ने भी महाविद्यालय के प्रथम सत्र में ही उत्कृष्ट परिणाम के लिए प्रसन्नता व्यक्त की और शिक्षकों एवं छात्रों के मेहनत और समर्पण की प्रशंसा की।
उल्लेखनीय है कि एमबीए पाठ्यक्रम को सत्र 2024-25 में पहली बार श्री गुरु गोबिंद सिंह जी राजकीय महाविद्यालय, पांवटा साहिब में प्रारंभ किया गया था। यह कोर्स हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय, शिमला से सम्बद्ध है और इसमें 40 सीटें उपलब्ध कराई गई थीं।
इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, विद्यार्थी एवं प्रशासनिक अधिकारी गर्वित हैं। महाविद्यालय प्रबंधन ने उम्मीद जताई है कि आने वाले सत्रों में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन जारी रहेगा।
What's Your Reaction?






