लोक निर्माण मंत्री ने घढेरी में राजीव गांधी वन संवर्धन योजना के तहत किया पौधारोपण

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज राजीव गांधी वन संवर्धन योजना के तहत घढेरी पंचायत में पौधारोपण किया।  इस योजना के तहत पंचायत में 1600 पौधे लगाए जाएंगे

Aug 25, 2025 - 11:14
 0  7
लोक निर्माण मंत्री ने घढेरी में राजीव गांधी वन संवर्धन योजना के तहत किया पौधारोपण
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     25-08-2025

लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज राजीव गांधी वन संवर्धन योजना के तहत घढेरी पंचायत में पौधारोपण किया।  इस योजना के तहत पंचायत में 1600 पौधे लगाए जाएंगे। अभी तक बसंतपुर खंड में राजीव गांधी वन संवर्धन योजना के तहत 24 हजार पौधे लगाए जा चुके है। 

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राजीव गांधी वन संवर्द्धन योजना’ का उद्वेश्य जन समुदाय आधारित दृष्टिकोण से वनों के संरक्षण और विकास को सुदृढ़ करना है। यह योजना राज्य में पांच वर्षों में 100 करोड़ रुपये की लागत से लागू की जाएगी। 

उन्होंने कहा कि इस योजना में पंजीकृत महिला मंडलों, युवक मंडलों, स्वयं सहायता समूहों और अन्य सामुदायिक संगठनों को वनीकरण गतिविधियों से जोड़ा जा रहा है। प्रत्येक समूह को 1 से 5 हेक्टेयर भूमि पर पौधारोपण और पांच वर्षों तक उसके रखरखाव की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। 

इस योजना के तहत प्रति हेक्टेयर वृक्षारोपण पर समूहों को 1.20 लाख रुपये तक की वित्तीय सहायता दी जाएगी। साथ ही पौधों की जीवित रहने की दर के आधार पर प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। यदि पौधों का 50 प्रतिशत से अधिक सर्वाइवल सुनिश्चित किया जाता है, तो समूह को 1 लाख रुपये अतिरिक्त दिए जाएंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow