स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10 विषयों में आयोजित टेट का परिणाम किया घोषित, 25.6 फीसदी रहा परीक्षा परिणाम
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10 विषयों में आयोजित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का परिणाम घोषित किया। इस दौरान 33,083 अभ्यर्थियों में से 8,459 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि परीक्षा परिणाम 25.6 फीसदी रहा
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 02-01-2026
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10 विषयों में आयोजित की गई अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) का परिणाम घोषित किया। इस दौरान 33,083 अभ्यर्थियों में से 8,459 अभ्यर्थी ही उत्तीर्ण हुए हैं, जबकि परीक्षा परिणाम 25.6 फीसदी रहा है।
जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10 विषयों के लिए नवंबर माह में अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन किया था। इस परीक्षा के लिए शिक्षा बोर्ड के पास कुल 36,571 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमें से 33,083 अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे थे।
3488 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे, जबकि दो अभ्यर्थियों का यूएमसी केस बना है। शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के दौरान 24,622 अभ्यर्थियों का परिणाम फेल घोषित किया है। स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि पात्रता परीक्षा का परिणाम पूर्व में जारी अस्थाई उत्तरकुंजी में दर्ज उत्तरों के संदर्भ में परीक्षार्थियों द्वारा दर्ज करवाई गई आपत्तियों की विषय विशेषज्ञों से समीक्षा करवाने के बाद तैयार की गई अंतिम उत्तरकुंजी के अनुसार कियार किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस परीक्षा परिणाम को शिक्षा बोर्ड ने वेबसाइट पर अपलोड़ कर दिया है। इसके साथ ही उत्तीर्णए हुए परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए प्रमाण पत्र डीजी लॉकर पर भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।
What's Your Reaction?

