धर्मशाला में थाईलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने हिमाचल की महिला क्रिकेट टीम से खेला अभ्यास मैच 

इंग्लैंड में होने वाले महिला टी-20 विश्वकप में क्वालीफाई करने के लिए थाईलैंड की महिला क्रिकेट टीम धर्मशाला में पसीना बहा रही है। ताकि, इंग्लैंड के ठंडे मौसम के मिलते जुलते धर्मशाला के मौसम में अभ्यास कर टीम को मजबूत किया जा सके

Jan 2, 2026 - 16:06
 0  2
धर्मशाला में थाईलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने हिमाचल की महिला क्रिकेट टीम से खेला अभ्यास मैच 

यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला    02-01-2025

इंग्लैंड में होने वाले महिला टी-20 विश्वकप में क्वालीफाई करने के लिए थाईलैंड की महिला क्रिकेट टीम धर्मशाला में पसीना बहा रही है। ताकि, इंग्लैंड के ठंडे मौसम के मिलते जुलते धर्मशाला के मौसम में अभ्यास कर टीम को मजबूत किया जा सके। इसके लिए महिला क्रिकेट टीम कप्तान नरूईमोल चाईवाई के नेतृत्व में 30 दिसंबर को धर्मशाला पहुंची है।

टीम ने 31 दिसंबर को स्टेडियम में हल्का अभ्यास किया। विश्वकप में क्वालीफाई करने के लिए टीम धर्मशाला में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में तीन से चार अभ्यास मैच खेलेगी। वीरवार को धर्मशाला में थाईलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने हिमाचल की महिला क्रिकेट टीम से अभ्यास मैच खेला। 

थाइलैंड की महिला सीनियर ने एचपीसीए की महिला सीनियर क्रिकेट टीम 7 विकेट से हराया। थाइलैंड की टीम की कप्तान नरूईमोल ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। हिमाचल की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 138 रन बनाए।

हिमाचल की ओर से कप्तान सुषमा वर्मा ने सर्वाधिक 42 रन, अहाना ने नाबाद 32 रन की पारी खेली। वहीं थाइलैंड की ओर से गेंदबाज चानिदा ने एक और ओनिचा ने एक विकेट लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी थाइलैंड की टीम ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर 139 रन बनाकर मैच को जीत लिया।

थाइलैंड की ओर से सलामी बल्लेबाज नथाकान चांथम ने नाबाद अर्धशतक लगाते हुए 68 रन और ननापत के 37 रनों की बदौलत थाइलैंड ने जीत दर्ज की।  हिमाचल की गेंदबाज ज्योति, सोनल व नीना ने एक-एक विकेट लिया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow