स्वास्थ्य विभाग में भर्ती होंगे 214 डाक्टर , अब अस्पतालों में नहीं रहेगी स्टाफ की कमी

हिमाचल में स्वास्थ्य जगत में चिकित्सकों और स्टाफ का सूखा जल्द खत्म होने वाला है। राज्य सरकार से मंजूरी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश भर में बंपर भर्तियों की तैयारी की है। यह भर्तियां अलग-अलग पदों के लिए आयोजित की जाएंगी। प्रदेश भर में 380 पदों को सृजित किया गया है। भर्तियां शुरू होने के साथ ही बेरोजगारी का संकट खत्म होगा

Dec 19, 2024 - 23:15
 0  22
स्वास्थ्य विभाग में भर्ती होंगे 214 डाक्टर , अब अस्पतालों में नहीं रहेगी स्टाफ की कमी
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  19-12-2024

हिमाचल में स्वास्थ्य जगत में चिकित्सकों और स्टाफ का सूखा जल्द खत्म होने वाला है। राज्य सरकार से मंजूरी के बाद स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश भर में बंपर भर्तियों की तैयारी की है। यह भर्तियां अलग-अलग पदों के लिए आयोजित की जाएंगी। प्रदेश भर में 380 पदों को सृजित किया गया है। भर्तियां शुरू होने के साथ ही बेरोजगारी का संकट खत्म होगा। साथ ही चिकित्सकों और स्टाफ की नियुक्ति होने के बाद अस्पतालों में चल रही कमी दूर हो पाएगी। स्वास्थ्य विभाग ने जो प्रारूप तैयार किया है उसमें सबसे ज्यादा भर्तियां चिकित्सकों की होंगी। विभाग ने फिलहाल 214 पद सृजित किए हैं। 
इसके अलावा स्टाफ की बात करें तो तीन मैटर्न , नौ वार्ड सिस्टर, एक रेडियोग्राफर, 83 स्टाफ नर्सें , तीन एमएलटी ग्रेड-दो , तीन ओटीए , दो लिपिक, दो फार्मासिस्ट , एक सीनियर असिस्टेंट , एक चालक , दस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी , एक माली समेत दो खंड चिकित्सा अधिकारी , दो स्वास्थ्य शिक्षक , चार फिजियोथेरेपिस्ट , एक आहार विशेषज्ञ , सात सीनियर रेजिडेंट , एक डेंटल मैकेनिक और 30 आकस्मिकता चिकित्सा अधिकारी के पद भरे जाने हैं। स्वास्थ्य विभाग ने अलग-अलग श्रेणियों में नए पदों का सृजन किया है। राज्य सरकार के गठन के बाद स्वास्थ्य विभाग में पहली मर्तबा भर्तियों की बड़ी तैयारी की गई है। भर्ती प्रक्रिया पूरी होने के बाद राज्य सरकार को आदर्श स्वास्थ्य संस्थान और आपातकालीन चिकित्सा सेवा चलाने में मदद मिलने वाली है। गौरतलब है कि स्वास्थ्य विभाग में राज्य सरकार अब तक 319 पदों को भर चुकी है। 
पहली जनवरी 2023 से 31 अक्तूबर 2024 तक 109 चिकित्सा अधिकारियों और 94 जूनियर ऑफिस अस्सिस्टेंट (आईटी) को अनुबंध आधार पर, 119 स्टाफ नर्सों, छह लैब असिस्टेंट, 61 मेडिकल लेबोरेट्री टेक्निशन ग्रेड-2, 26 फार्मेसी ऑफिसर्स, एक मेल हेल्थ वर्कर, एक चतुर्थ क्ष्रेणी कर्मचारी (दैनिक वेतन भोगी), दो फिजियोथरेपिस्ट सहित कुल 319 कर्मचारियों को विभिन्न पदों पर नियुक्तियां दी हैं। इसके अलावा राज्य सरकार ने सडक़ हादसों में घायल होने वाले मरीजों का मुफ्त उपचार करने का फैसला किया है। सरकार ने बिलासपुर, कुल्लू और नालागढ़ के क्षेत्रीय अस्पताल में आपातकालीन चिकित्सा सेवा को सबसे पहले शुरू कर दिया है। जबकि सोलन, ऊना और कोटखाई के अस्पतालों में इस सुविधा को शुरू करने की प्रक्रिया तेजी से पूरी की जा रही है। 
इसके अलावा आदर्श स्वास्थ्य संस्थान में राज्य सरकार ने 69 स्वास्थ्य संस्थानों को एक करोड़ रुपए प्रति संस्थान बजट का प्रबंध किया है। ताकि इन संस्थानों में आवश्यक उपकरणों की खरीद पूरी की जा सके। आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में 134 लैब टेस्ट और छह विशेषज्ञ चिकित्सकों का प्रबंध होगा। स्वास्थ्य विभाग में भर्ती प्रक्रिया शुरू होने के बाद आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों में चिकित्सकों की कमी पूरी होने की भी संभावनाएं बढ़ गई हैं। स्वास्थ्य मंत्री कर्नल धनीराम शांडिल का कहना है कि प्रदेश भर में आदर्श स्वास्थ्य संस्थानों को शुरू करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सरकार अलग-अलग पदों पर भर्तियां कर स्वास्थ्य जगत में खाली चल रहे पदों को भरने का प्रयास कर रही है। इसके परिणाम भविष्य में देखने को मिलेंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow