बेटी का घर बसने से पहले ही बर्बाद कर गई माँ , दामाद संग भाग गई सास , गहने और कैश भी ले गए
न उम्र की सीमा हो, न जन्मों का हो बंधन, जब प्यार करे कोई, वो देखे केवल मन। यह गीत आज भी लोगों की जुबां पर है। लेकिन यहां तो अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है, जिसने रिश्तों की चिता जला दी है। बात अलीगढ़ की है, जहां एक सास दामाद संग भाग गई है। दामाद और सास के ऐसे रिश्ते से जहां दोनों परिवार सदमे में हैं , वहीं क्षेत्र में भी इस रिश्ते की चर्चाएं जोरों पर हैं

न उम्र की सीमा हो, न जन्मों का हो बंधन, जब प्यार करे कोई, वो देखे केवल मन। यह गीत आज भी लोगों की जुबां पर है। लेकिन यहां तो अजब प्रेम की गजब कहानी सामने आई है, जिसने रिश्तों की चिता जला दी है। बात अलीगढ़ की है, जहां एक सास दामाद संग भाग गई है। दामाद और सास के ऐसे रिश्ते से जहां दोनों परिवार सदमे में हैं , वहीं क्षेत्र में भी इस रिश्ते की चर्चाएं जोरों पर हैं।
What's Your Reaction?






