हिमाचल प्रदेश के शिमला व धर्मशाला समेत कई इलाकों में बारिश व बर्फबारी दर्ज 

हिमाचल के पहाड़ों पर ताजा हिमपात और शिमला व धर्मशाला समेत कई इलाकों में बारिश हुई है। मौसम में इस बदलाव के चलते प्रदेश के कई इलाकों में पारा गिर गया

Feb 5, 2025 - 14:09
 0  13
हिमाचल प्रदेश के शिमला व धर्मशाला समेत कई इलाकों में बारिश व बर्फबारी दर्ज 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    05-02-2025

हिमाचल के पहाड़ों पर ताजा हिमपात और शिमला व धर्मशाला समेत कई इलाकों में बारिश हुई है। मौसम में इस बदलाव के चलते प्रदेश के कई इलाकों में पारा गिर गया है। कुल्लू, लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कांगड़ा और सिरमौर जिलों के पर्वतीय इलाकों में मंगलवार को बर्फबारी हुई। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश-बर्फबारी के आसार हैं। 

वीरवार से मौसम साफ रहेगा। प्रदेश के मैदानी जिलों में छह और सात फरवरी को घना कोहरा पड़ सकता है। मंगलवार को मौसम ने करवट ली और तेज हवाएं चलती रहीं। अटल टनल रोहतांग सहित पांगी, भरमौर, धौलाधार, सिरमौर के चूड़धार और किन्नौर की चोटियों पर बर्फबारी हुई। वहीं, राजधानी शिमला, धर्मशाला, कांगड़ा, मंडी, चंबा, हमीरपुर, ऊना, सिरमौर और कुल्लू के कई क्षेत्रों में हल्की बारिश हुई। 

सुबह अटल टनल रोहतांग के साउथ पोर्टल में सैलानियों ने बर्फबारी के बीच खूब मस्ती की। बर्फबारी के चलते अटल टनल होकर केलांग जाने वाली निगम की बस सेवा बंद हो गई है। रोहतांग और कुंजम दर्रा में 10 सेंटीमीटर ताजा बर्फबारी हुई है।

अटल टनल के आसपास में दो सेंटीमीटर तक हिमपात हुआ है। चंबा के भरमौर और पांगी की चोटियों पर नौ सेंटीमीटर बर्फबारी हुई। मणिमहेश, कुगती, चौविया, खपरांस, कालीछौह और कांगड़ा में धौलाधार की पहाड़ियों पर भी हिमपात हुआ है। कांगड़ा जिले के कई क्षेत्रों में बारिश हुई है। इससे फसलों को संजीवनी मिली है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow