शिमला में 3,507 कुत्तों को लगा एंटी-रेबीज का टीका, टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक आयोजित
नगर निगम (एमसी) शिमला क्षेत्र में 15 से 29 अगस्त 2025 तक बड़े पैमाने पर सामूहिक एंटी-रेबीज टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिमला को रेबीज मुक्त शहर बनाने की दिशा में सामुदायिक एवं लावारिस कुत्तों में उच्च स्तर का टीकाकरण कवरेज सुनिश्चित करना

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 12-09-2025
नगर निगम (एमसी) शिमला क्षेत्र में 15 से 29 अगस्त 2025 तक बड़े पैमाने पर सामूहिक एंटी-रेबीज टीकाकरण अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य शिमला को रेबीज मुक्त शहर बनाने की दिशा में सामुदायिक एवं लावारिस कुत्तों में उच्च स्तर का टीकाकरण कवरेज सुनिश्चित करना था।
इस अभियान में एमसी शिमला, पशुपालन विभाग, मिशन रेबीज इंडिया, ह्यूमन पीपल एनजीओ रामपुर, कम्पैशन फॉर एनिमल वेलफेयर एनजीओ, नेबरहुड वूफ दिल्ली, पीपल फार्म तथा जस्ट बी फ्रेंडली असम ने सक्रिय भूमिका निभाई। साथ ही, एमसी शिमला के स्थानीय डॉग फीडर्स ने भी टीमों को अपने-अपने क्षेत्रों में सहयोग प्रदान किया।
अभियान का संचालन जिला नोडल अधिकारी (रेबीज नियंत्रण) शिमला, डॉ. अनिल कुमार शर्मा की ओर से किया गया। डॉ. शर्मा ने बताया कि इस दौरान 3,507 कुत्तों का टीकाकरण किया गया, जोकि शिमला की अनुमानित कुत्ता आबादी का लगभग 90 फीसदी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के दिशानिर्देशों के अनुसार 70 फीसदी से अधिक कवरेज रेबीज संचरण चक्र को रोकने के लिए आवश्यक है।
यह अभियान विश्व स्वास्थ्य संगठन विशेषज्ञ परामर्श 2018 की सिफारिशों के अनुरूप संचालित किया गया। संपूर्ण कार्य को सफलतापूर्वक करने के लिए सात विशेष टीमें गठित की गईं जिनमें वैक्सीनेटर (बीवीएससी इंटर्न), डेटा कलेक्टर, हैंड कैचर, नेट कैचर और ड्राइवर शामिल थे। इन टीमों ने सभी वार्डों में व्यवस्थित रूप से कार्य किया।
What's Your Reaction?






