HPPCL अधिकारी की मौत पर चर्चा के लिए विपक्ष ने सदन में लाया प्रस्ताव,चर्चा न मिलने पर विपक्ष का सदन से वाक ऑउट 

प्रश्नकाल से पहल सदन में भाजपा द्वारा HPPCL के चीफ इंजीनियर की मौत पर चर्चा के लिए काम रोको प्रस्ताव लाया गया इस पर सभी ने वक्तव्य दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष को बात का बतंगड़ा बनाने की आदत

Mar 20, 2025 - 13:01
Mar 20, 2025 - 13:03
 0  8
HPPCL अधिकारी की मौत पर चर्चा के लिए विपक्ष ने सदन में लाया प्रस्ताव,चर्चा न मिलने पर विपक्ष का सदन से वाक ऑउट 

यंगवार्ता न्यूज़ -  शिमला   20-03-2025

प्रश्नकाल से पहल सदन में भाजपा द्वारा HPPCL के चीफ इंजीनियर की मौत पर चर्चा के लिए काम रोको प्रस्ताव लाया गया इस पर सभी ने वक्तव्य दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष को बात का बतंगड़ा बनाने की आदत है। इस पर विपक्ष ने सदन में नारे बाजी की और सदन से वाकआउट किया नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि विमल नेगी की मौत पर कई सारे सवाल है। 

सदन में इसलिए काम रोको प्रस्ताव लाया गया था लेकिन मुख्यमंत्री ने इस विषय पर कुछ भी कहने से मना कर दिया । उन्होंने कहा कि सरकार के सभी मंत्री धरना स्थल पर पहुंचे और दबाव बनाया गया। 

उन्होंने कहा कि कार्यवाई में एक ही अधिकारी का नाम एफआर में है जबकि दूसरे अधिकारी को बचाने के लिए केवल पोस्ट का नाम ही एफआर में मेंशन किया  गया है। 

उन्होंने कहा कि सीबीआई की जाँच को लेकर सरकार स्पष्ट नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि एचपीपीसीएल की कार्यप्रणाली लंबे समय से विवादों में रही है इसलिय इस सारे मामले पर सीबीआई जांच होनी चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow