हिमाचल में रेलवे विस्तार को साल 2025-26 में खर्च होंगे 2716 करोड़ रुपये का बजट : अश्विनी वैष्णव

केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए साल 2025-26 के लिए 2716 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। इसमें कुल 4 स्टेशनों को अमृत स्टेशन की तर्ज पर स्तरोन्नत किया जाएगा और इसे लेकर जल्द काम शुरू होगा। केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे लेकर बताया कि इस बार रेलवे के लिए रिकॉर्ड बजट जारी किया गया है जिसमें हिमाचल प्रदेश के लिए 2716 करोड़ का बजट जारी किया गया है

Feb 3, 2025 - 19:46
 0  14
हिमाचल में रेलवे विस्तार को साल 2025-26 में खर्च होंगे 2716 करोड़ रुपये का बजट : अश्विनी वैष्णव
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  03-02-2025
केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश के लिए साल 2025-26 के लिए 2716 करोड़ रुपये का बजट जारी किया है। इसमें कुल 4 स्टेशनों को अमृत स्टेशन की तर्ज पर स्तरोन्नत किया जाएगा और इसे लेकर जल्द काम शुरू होगा। केंद्रीय रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे लेकर बताया कि इस बार रेलवे के लिए रिकॉर्ड बजट जारी किया गया है जिसमें हिमाचल प्रदेश के लिए 2716 करोड़ का बजट जारी किया गया है। 
इसके अलावा उत्तराखंड के लिए 4641 करोड़ रुपये , पंजाब के लिए 5421 करोड़ रुपये , हरियाणा के लिए 3416 करोड़ और दिल्ली के लिए 2593 करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के लिए यूपीए सरकार के मुकाबले स्वर्णिम बजट पेश किया गया है। यूपीए सरकार में दिल्ली के लिए 96 करोड़ का बजट जारी किया गया था , जबकि मौजूदा सरकार में ये बढ़कर 2593 करोड़ तक पहुंच गया है। 
उन्होंने कहा कि 50 नई नमो भारत ट्रेन्स शुरू की जाएंगी। साथ ही 200 नई वंदे भारत ट्रेन और 1000 नए फ्लाईओवर और अंडरपास तैयार किए जाएंगे। इसके साथ ही रेलवे सुरक्षा में 116000 रुपये बजट के तौर पर प्रस्तावित हैं और रेलवे ट्रैक को मिशन मोड में अपग्रेड किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow