चारधाम यात्रा के लिए अभी तक 16 लाख यात्रियों ने कराया पंजीकरण , केदारनाथ के लिए स्लॉट चार मई तक फुल

चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ धाम के चार मई तक पंजीकरण स्लॉट फुल हो गए। 20 मई तक की यात्रा के लिए गिने चुने तारीख में ही पंजीकरण उपलब्ध है। इस बार पर्यटन विभाग की ओर से 60 प्रतिशत पंजीकरण की आधार आधारित ऑनलाइन की जा रही है। जबकि 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन किए जाएंगे। चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया गया

Apr 12, 2025 - 19:53
 0  8
चारधाम यात्रा के लिए अभी तक 16 लाख यात्रियों ने कराया पंजीकरण , केदारनाथ के लिए स्लॉट चार मई तक फुल
यंगवार्ता न्यूज़ - देहरादून  12-04-2025

चारधाम यात्रा के लिए केदारनाथ धाम के चार मई तक पंजीकरण स्लॉट फुल हो गए। 20 मई तक की यात्रा के लिए गिने चुने तारीख में ही पंजीकरण उपलब्ध है। इस बार पर्यटन विभाग की ओर से 60 प्रतिशत पंजीकरण की आधार आधारित ऑनलाइन की जा रही है। जबकि 40 प्रतिशत पंजीकरण ऑफलाइन किए जाएंगे। चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए पंजीकरण अनिवार्य किया गया। 
पर्यटन विभाग ने 20 मार्च से आधार आधारित ऑनलाइन पंजीकरण शुरू किया था। अब तक 16 लाख से अधिक तीर्थयात्री पंजीकरण करा चुके हैं। पंजीकरण वेबसाइट पर registrationandtouristcare.uk.gov.in पर केदारनाथ धाम के लिए दो से चार मई तक पंजीकरण स्लॉट फुल हो चुके हैं। 20 मई तक यात्रा के लिए अब अलग-अलग तारीख में सात दिन के पंजीकरण स्लॉट उपलब्ध है। 
प्रदेश सरकार ने इस बार तीर्थ यात्रियों की सुविधा के लिए हरिद्वार , ऋषिकेश के अलावा चारधाम यात्रा मार्गों पर अलग-अलग स्थानों पर ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की है। यात्रा शुरू होने के दो-तीन पहले तीर्थ यात्रियों को ऑफलाइन पंजीकरण कराने की सुविधा मिलेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow