शिमला के चलौंठी  पहुचे मंत्री अनिरूद्ध सिंह ,भवनों का लिया जायजा, एनएचएआई वालो को मदद देने के निर्देश

शिमला के चलौंठी में फोरलेन टनल निर्माण के चलते कई भवनों को खतरा पैदा हो गया है। टनल के अंदर ओरी ब्लास्टिंग से भावनाओं में दरारें आ रही है जिसके चलते बीती रात एक बहू महिला भवन को खाली करवाया गया

Jan 10, 2026 - 12:39
Jan 10, 2026 - 12:40
 0  6
शिमला के चलौंठी  पहुचे मंत्री अनिरूद्ध सिंह ,भवनों का लिया जायजा, एनएचएआई वालो को मदद देने के निर्देश

टनल निर्माण से भवनों को हुआ है खतरा,देर रात को भवन करवाया गए थे खाली

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    10-06-2026

शिमला के चलौंठी में फोरलेन टनल निर्माण के चलते कई भवनों को खतरा पैदा हो गया है। टनल के अंदर ओरी ब्लास्टिंग से भावनाओं में दरारें आ रही है जिसके चलते बीती रात एक बहू महिला भवन को खाली करवाया गया इसके अलावा अन्य भवनों को भी खतरा पैदा हो गया है वहीं देर रात प्रभावित परिवारों को किसान भवन में शिफ्ट करवाया गया। 

आज सुबह पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने स्थिति का जायजा लिया साथ ही प्रभावित परिवारों से बातचीत की और उन्हें हर संभव मदद देने का आश्वासन दिया साथ ही एनएचएआई वालों को तुरंत मुआवजा देने की निर्देश दिए।

मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि  काफी समय से फोरलेन से प्रभावित लोगों की आवाज को उठा रहे हैं और इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से भी बात भी है। फुल इंटरनल निर्माण में हो रही ब्लास्टिंग के चलते यहां पर कई मकानों को खतरा पैदा हो गया है और 2 से 3 मकान को खाली करवा दिया गया है। 

जबकि ऊपर अन्य मकानों को भी खतरा पैदा हो गया है इसको लेकर एनएचएआई वालों को भी तुरंत मुआवजा देने को कहा गया है। उन्होंने कहा कि मकान के साथ संजौली डाली बाईपास में भी बड़ी-बड़ी इन दरारें आ गई है जिसे वाहनों के liye बंद कर दिया गया है।

वहीं प्रभावित परिवारो ने एनएचएआई वालों पर  लापरवाही बताने के आरोप लगाए उन्होंने कहा कि कई बार उसको लेकर शिकायत देती गई लेकिन इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं देगा और ब्लास्टिंग के चलते उनके घरों को खतरा हुआ है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow