शिक्षा मंत्री ने कोटखाई हादसे पर गहरा शोक किया व्यक्त
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज कोटखाई क्षेत्र के रामनगर में पिकअप गाड़ी के सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस घटना में 04 लोगों की मौके पर ही मृत्यु

यंगवाता न्यूज़ - शिमला 15-09-2025
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज कोटखाई क्षेत्र के रामनगर में पिकअप गाड़ी के सड़क दुर्घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि इस घटना में 04 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि 03 व्यक्ति घायल हुए जिनमें से 2 को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोटखाई में उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई है जबकि 1 व्यक्ति, जिसे आईजीएमसी भेजा गया था, की भी बाद में मृत्यु हो गई है।
उल्लेखनीय है कि आज प्रातः 8:30 बजे कोटखाई उपमंडल के तहत धोलो कैंची, रामनगर के समीप एक पिकअप HP63-3897 दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें कुल 07 लोग सवार थे जिनमें से 4 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि 02 व्यक्तियों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और 1 व्यक्ति की आईजीएमसी में मृत्यु हुई है।
वाहन चालक के अलावा सभी व्यक्ति नेपाली मूल के थे जिनमें एक महिला भी शामिल थी। शिक्षा मंत्री ने कहा "मैं इस दुख की घड़ी में मृतक के परिवारों के साथ हूं। भगवान दिवंगत आत्माओं को अपने चरणों में स्थान दें। इसके साथ ही परिवारजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें"।
What's Your Reaction?






