नव वर्ष पर देश-विदेश से आए सैलानियों के साथ हजारों की संख्या में युवाओं ने डीजे की धुनों पर नए साल का किया स्वागत  

नए साल का जश्न मनाने के लिए पहाड़ों की रानी शिमला में हजारों की भीड़ उमड़ी है। देश-विदेश से आए सैलानियों के साथ ही हजारों की संख्या में युवाओं ने डीजे की धुनों पर नए साल का स्वागत किया

Jan 1, 2026 - 13:48
Jan 1, 2026 - 13:54
 0  6
नव वर्ष पर देश-विदेश से आए सैलानियों के साथ हजारों की संख्या में युवाओं ने डीजे की धुनों पर नए साल का किया स्वागत  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   01-01-2026

नए साल का जश्न मनाने के लिए पहाड़ों की रानी शिमला में हजारों की भीड़ उमड़ी है। देश-विदेश से आए सैलानियों के साथ ही हजारों की संख्या में युवाओं ने डीजे की धुनों पर नए साल का स्वागत किया। रात 12:00 बजते ही युवाओं ने शोर मचाकर एक दूसरे को वर्ष 2026 के आगमन की बधाइयां दीं। इस दौरान आतिशबाजी भी हुई।

पुलिस के सैकड़ों कर्मचारी और अधिकारी सुरक्षा को लेकर तैनात रहे। 25 से 31 दिसंबर के बीच 50,000 के करीब दूसरे राज्यों की गाड़ियां शिमला पहुंचीं हैं। 31 दिसंबर के दिन ही 4,300 वाहनों ने शोघी बैरियर से शिमला शहर में प्रवेश किया। रिपोर्टिंग रूम के बाहर हजाराें युवाओं ने नाटी डालकर डांस किया। इसमें सैलानियों ने खूब मस्ती की। 

इस दौरान मालरोड और रिज पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। बर्फबारी नहीं होने के कारण सैलानियों में निराशा नजर आई। इस दौरान लोगों ने सेल्फी प्वाइंट पर फोटो खींचकर यादों को सहेजा। विंटर कार्निवल के लिए सजे स्टॉलों पर भी काफी भीड़ उमड़ी। 

शहर में हजारों की संख्या में सैलानियों के पहुंचने से दोपहर बाद ही शहर की प्रमुख पार्किंग पैक हो गईं। इस वजह से सैलानियों को पार्किंग की जगह नहीं मिली। हालांकि पुलिस विभाग ने सैलानियों की सुविधा के लिए चिह्नित की अस्थायी पार्किंग में वाहनों को खड़ा करने की सुविधा दी थी।

पुलिस ने 2500 के करीब वाहनों को खड़ा करने की सुविधा शहर की सड़कों के किनारे प्रदान की है लेकिन इस वजह से शहर में यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई और वाहनों की कतारें लगी रहीं। पुलिस ने यातायात व्यवस्था को बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस जवानों की तैनाती की थी।   

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow