पंजाब में HRTC बसों पर हुए हमले के बाद डिप्टी सीएम का बयान, जब तक सुरक्षा नहीं होती सुनिश्चित, पंजाब में नहीं रुकेंगी बसें
पंजाब में HRTC बसों पर हुए हमलों को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है. हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जब तक बसों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 22-03-2025
पंजाब में HRTC बसों पर हुए हमलों को लेकर हिमाचल प्रदेश सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है. हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि जब तक बसों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं होगी, तब तक हिमाचल पथ परिवहन निगम की 600 बसें पंजाब में नहीं रुकेंगी. साथ ही, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अब हिमाचल की बसें पंजाब के बस अड्डों में पार्क नहीं होंगी।
उन्होंने बताया कि हिमाचल के DGP ने इस मामले में पंजाब के DGP से बात की है. साथ ही सरकार इस मामले को केंद्र सरकार के समक्ष भी उठेगी. अग्निहोत्री ने यात्रियों और HRTC ड्राइवर-कंडक्टर की सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बताया है. उन्होंने कहा कि यात्रियों और कमचारियों की सुरक्षा से समझौता नहीं किया जाएगा।
इस मामले पर हिमाचल के मुख्यमंत्री ने पंजाब के मुख्यमंत्री से दोबारा बातचीत की है. HRTC बसों की सुरक्षा को लेकर पंजाब सरकार से लगातार बातचीत की जा रही है. सुरक्षा को लेकर आश्वासन मिलने के बाद ही बसों के संचालन पर कोई फैसला लिया जाएगा.
वहीं, प्रदेश में बढ़ते नशे को लेकर डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार नशे के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है और PIT NDPS एक्ट (Prevention of Illicit Traffic in Narcotic Drugs and Psychotropic Substances Act) को लागू किया गया है. जल्द ही प्रदेश में एक और सख्त कानून लाया जाएगा।
इसमें प्रावधान किया जाएगा कि 5 ग्राम से कम चिट्टा पकड़े जाने पर भी जमानत न मिले. इसके लिए हिमाचल सरकार ने केंद्र सरकार से कानून में बदलाव की मांग की है। अब नशा माफिया की संपत्तियों पर भी बुलडोजर चलेगा।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नशे के खिलाफ लड़ाई में हिमाचल के सभी 68 विधायक एकजुट हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि अब कोई भी जनप्रतिनिधि नशे से जुड़े मामलों में फोन कर सिफारिश नहीं करेगा. अन्यथा उसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






