प्रदेश में बिगड़ती वित्तीय स्थिति पर पूर्व विधायक कॉमरेड राकेश सिंघा ने जताई चिंता

पूर्व विधायक कॉमरेड राकेश सिंघा ने हिमाचल प्रदेश में बिगड़ती वित्तीय स्थिति पर चिंता जताई है। केश सिंघा आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में पार्टी की बैठक में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत

Mar 22, 2025 - 17:29
 0  20
प्रदेश में बिगड़ती वित्तीय स्थिति पर पूर्व विधायक कॉमरेड राकेश सिंघा ने जताई चिंता

हिमाचल प्रदेश में किसानो की जमीनों से बेदखली दुर्भाग्यपूर्ण

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 22-03-2025

पूर्व विधायक कॉमरेड राकेश सिंघा ने हिमाचल प्रदेश में बिगड़ती वित्तीय स्थिति पर चिंता जताई है। केश सिंघा आज सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में पार्टी की बैठक में शिरकत करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

राकेश सिंघा ने कहा कि प्रदेश की वितीय स्थिति खराब होने के चलते हैं हिमाचल का विकास कैसे हो यह सबसे बड़ी चिंता बनी हुई है क्योंकि प्रदेश वित्तीय संकट के दौर से गुजर रहा है। उन्होंने कहा कि संकट का सबसे बड़ा कारण केंद्र सरकार से आवश्यकता के मुताबिक आर्थिक मदद ना मिलना भी है। 

उन्होंने कहा कि हिमाचल निर्माण के समय ही यह तय हो गया था कि केंद्र की मदद के बिना हिमाचल प्रदेश का विकास संभव नहीं है ऐसे में केंद्र सरकार को भी ऐसे हालात के बीच हिमाचल की मदद के लिए आगे आने चाहिए था।

राकेश सिंघा ने हिमाचल प्रदेश में किसानों की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों की जमीनों से बेदखली की जा रही है और जिन किसानों का कई पुश्तों से जमीन पर कब्जा है उनको भी हटाया जा रहा है जो न्याय संगत नहीं है। 

उन्होंने कहा कि अकेले सिरमौर जिला के भीतर करीब 17 लोगों के कब्जे हटाकर घरों पर तालाबंदी की गई है जबकि सुप्रीम कोर्ट द्वारा लोगों के कब्जो को जायज ठहराया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow