जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ने लक्की ड्रॉ विजेताओं को वितरित किए चैक

जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा गणतंत्र दिवस-2025 के अवसर पर निकाले गए लक्की ड्रॉ विजेताओं को शनिवार को डीआरडीए हॉल ऊना में पुरस्कार राशि के चैक वितरित किए गए। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ऊना के अध्यक्ष एवं उपायुक्त जतिन ने यह चैक प्रदान किए

Mar 22, 2025 - 17:14
 0  13
जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ने लक्की ड्रॉ विजेताओं को वितरित किए चैक

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना     22-03-2025

जिला रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा गणतंत्र दिवस-2025 के अवसर पर निकाले गए लक्की ड्रॉ विजेताओं को शनिवार को डीआरडीए हॉल ऊना में पुरस्कार राशि के चैक वितरित किए गए। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ऊना के अध्यक्ष एवं उपायुक्त जतिन ने यह चैक प्रदान किए। इस दौरान जिला रेड क्रॉस अस्पताल कल्याण अनुभाग की अध्यक्ष और उपायुक्त ऊना की धर्मपत्नी रेणु शेरावत भी मौजूद रही।

उपायुक्त ने बताया कि लक्की ड्रॉ विजेताओं में से केवल 5 लोगों ने ही रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव कार्यालय में अपने दावे प्रस्तुत किये थे जिन्हें आज चैक प्रदान किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जिला रेड क्रॉस सोसाइटी जरूरतमंद और साधनहीन व्यक्तियों को सहायता प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है ताकि वे समाज में सम्मानजनक जीवन व्यतीत कर सकें।उपायुक्त ने बताया कि लक्की ड्रॉ कूपनों के वितरण में विभिन्न सरकारी कार्यालयों ने सहयोग दिया था। 

इनमें तहसीलदार कार्यालय हरोली, बंगाणा, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी कार्यालय, उप निदेशक प्रारंभिक शिक्षा, अधिशासी अभियंता जल शक्ति विभाग कार्यालय गगरेट, सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति ऊना, जिला खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले कार्यालय ऊना, अधीक्षण अभियंता हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड लिमिटेड कार्यालय ऊना, जिला वन अधिकारी कार्यालय ऊना, जिला खनन अधिकारी कार्यालय ऊना और खंड विकास अधिकारी कार्यालय ऊना शामिल हैं। इन सभी कार्यालयों के विभागाध्यक्षों को भी सम्मानित भी किया गया।

इस दौरान सीपीओ संजय सांख्यान ने जिला प्रशासन और रेड क्रॉस सोसाइटी के संयुक्त प्रयास से चलाई जा रही सामार्थ्य योजना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस योजना का उद्देश्य अधिक से अधिक जरूरतमंद बच्चों तक सहायता पहुंचाना है ताकि वे बेहतर भविष्य की ओर बढ़ सकें। उन्होंने बताया कि सामार्थ्य योजना के तहत 154 लड़कियों को 38.50 लाख रूपये की राशि विवाह के लिए प्रदान की गई है। 

साथ ही योजना के तहत 35 जरूरतमंद लड़कियों को उच्च शिक्षा उपलब्ध करवाई जा रही है। इसके अलावा 18.50 लाख रूपये की खर्च करके जरूरमंद लोगों को चिकित्सीय सुविधा प्रदान की गई हैं। 

उन्होंने बताया कि योजना के तहत जिला में तीन निःशुल्क योगा शिविर आयोजित किए गए जिनमें 15 हज़ार लोगों को प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर सीपीओ संजय सांख्यान, डीएफएससी राजीव शर्मा, बीडीओ ऊना केएल वर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow