यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 28-09-2025
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री 29 सितंबर को पालकवाह ऑडिटोरियम में आयोजित प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री जयंती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री फाउंडेशन द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम प्रातः 10:30 बजे आरंभ होगा और शिक्षा तथा समाज क्षेत्र में प्रो. अग्निहोत्री के योगदान की स्मृति को समर्पित रहेगा। कार्यक्रम में हरोली विधानसभा क्षेत्र के तीनों कॉलेजों के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
गौरतलब है कि 29 सितंबर 1968 को जन्मी प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री ने 9 फरवरी 2024 को अपनी सांसारिक यात्रा पूर्ण की। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में लोक प्रशासन विभाग की प्रोफेसर रहीं प्रो. अग्निहोत्री ने शिक्षा, शोध और सामाजिक सरोकारों के क्षेत्र में अमिट पहचान बनाई। उनके मार्गदर्शन से अनगिनत विद्यार्थियों को शैक्षणिक उत्कृष्टता और जीवन मूल्यों की प्रेरणा मिली। इससे पहले, उपमुख्यमंत्री प्रातः 10 बजे प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री राजकीय महाविद्यालय हरोली में गर्ल्स हॉस्टल का शिलान्यास करेंगे।
लगभग 5 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला यह छात्रावास छात्राओं को सुरक्षित और गुणवत्तापूर्ण आवासीय सुविधा प्रदान करेगा। उल्लेखनीय है कि उपमुख्यमंत्री एवं हरोली के विधायक मुकेश अग्निहोत्री के सतत प्रयासों से हरोली कॉलेज को बहुआयामी उत्कृष्ट शिक्षा केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। 16 करोड़ रुपये की लागत से कॉलेज का नया भवन लगभग पूर्ण हो चुका है, यहां मानविकी, विज्ञान, वाणिज्य, व्यावसायिक कोर्सेज और ललित कलाओं सहित विविध शैक्षणिक अवसर उपलब्ध हैं।