राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ऋण दिवस आयोजित, 25 स्वयं सहायता समूहों ने लिया भाग

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत शनिवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण हाॅल ऊना में ऋण दिवस आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक आयुक्त ऊना वीरेंद्र शर्मा ने की

Mar 22, 2025 - 16:54
 0  10
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत ऋण दिवस आयोजित, 25 स्वयं सहायता समूहों ने लिया भाग

48 स्वयं सहायता  समूहों  को वितरित किए गए 1.43 करोड़ रूपये के ऋण

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना     22-03-2025

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत शनिवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण हाॅल ऊना में ऋण दिवस आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सहायक आयुक्त ऊना वीरेंद्र शर्मा ने की। कार्यक्रम में जिला प्रशासन, बैंक प्रतिनिधियों और जिला के 25 पंजीकृत स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने भाग लिया।

ऋण दिवस के दौरान विभिन्न बैंकों के अधिकारियों ने स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को ऋण प्राप्त करने की प्रक्रिया, अनुदान योजनाओं और व्यवसायिक गतिविधियों में वित्तीय सहायता के बारे में जानकारी दी। सहायक आयुक्त वरिंद्र शर्मा ने बताया कि लोन दिवस आयोजित करने का मकसद महिलाओं को वित्तीय सहायता प्रदान कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।

उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाने के लिए विभिन्न योजनाएं चला रही है। उन्होंने महिलाओं को अपने व्यवसाय को बढ़ाने के लिए इन योजनाओं का लाभ लेने का आग्रह किया ताकि वे अपने व्यवसाया को आगे बढ़ा सकें और आत्मनिर्भर बन सकें। इस मौके पर ऊना जिला के 48 स्वयं सहायता समूहांे को कुल 1.43 करोड़ रूपये के ऋण वितरित किए गए। 

कार्यक्रम के दौरान सहायक आयुक्त  वरिंद्र शर्मा ने  ने उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वयं सहायता समूहों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।
इस मौके पर बीडीओ केएल वर्मा, बीडीओ अंब ओमपाल डोगरा, बीडीओ गगरेट सुरेंद्र जेतली, बीडीओ हरोली राजेश्वर भाटिया, डीपीएम् डीआरडीए ऊना ज्योति शर्मा सहित विभिन्न सहायता समूहों की महिलाएं, बैंक प्रतिनिधि सहित अन्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow