हिंदुस्तान की तैयारी सीमा पर वार तैयारी में था पकिस्तान , भारतीय सेना ने दुश्मन के सीने पर  कर दिया वार : बिंदल

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  डॉ बिंदल ने इस अवसर पर कहा दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन्स , पाकिस्तान की मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं। भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया। पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी , लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया

May 14, 2025 - 19:29
May 14, 2025 - 19:46
 0  8
हिंदुस्तान की तैयारी सीमा पर वार तैयारी में था पकिस्तान , भारतीय सेना ने दुश्मन के सीने पर  कर दिया वार : बिंदल

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  14-05-2025

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष  डॉ बिंदल ने इस अवसर पर कहा दुनिया ने देखा कि कैसे पाकिस्तान के ड्रोन्स , पाकिस्तान की मिसाइलें भारत के सामने तिनके की तरह बिखर गईं। भारत के सशक्त एयर डिफेंस सिस्टम ने उन्हें आसमान में ही नष्ट कर दिया। पाकिस्तान की तैयारी सीमा पर वार की थी , लेकिन भारत ने पाकिस्तान के सीने पर वार कर दिया। 
बिंदल ने कहा कि  ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दुनिया ने पाकिस्तान का वह घिनौना सच देखा है, जब मारे गए आतंकियों को विदाई देने पाकिस्तानी सेना के बड़े-बड़े अफसर उमड़ पड़े। राज्य प्रायोजित आतंकवाद का यह बहुत बड़ा सबूत है। केंद्र की मोदी सरकार भारत और अपने नागरिकों को किसी भी खतरे से बचाने के लिए लगातार निर्णायक कदम उठाती रहेगी।
राजीव बिंदल ने कहा कि चार लोकसभा क्षेत्र में 14 से लेकर 17 मई तक तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। उसके बाद विधानसभा क्षेत्रों में भी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। उन्होंने कहा कि यात्रा का लक्ष्य सेना का सम्मान करना हैं। उन्होंने कहा कि मोदी ने साफ किया है आतंकवाद को अब युद्ध की तरह लिया जाएगा। पाकिस्तान जो परमाणु युद्ध की दुहाई देता था उसे 72 घंटों में घुटनों पर लाया है। इसके लिए पीएम मोदी, सैनिकों और वैज्ञानिकों को बधाई हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow