GST की नई दरें लागू होने से कई वस्तुओं के घटेंगे दाम,पहाड़ी राज्य के लोगों को मिलेगी राहत  

जीएसटी दरों में कमी के चलते हिमाचल प्रदेश में उपभोक्ताओं को सीमेंट, होटलों में कमरे, सेब की पैकिंग सामग्री, कृषि उपकरणों समेत अन्य उत्पादों में राहत मिलने वाली है। नई दरें लागू होने से कई वस्तुओं के दाम घटेंगे, जिससे पहाड़ी राज्य के लोगों को राहत मिलेगी

Sep 22, 2025 - 15:59
 0  4
GST की नई दरें लागू होने से कई वस्तुओं के घटेंगे दाम,पहाड़ी राज्य के लोगों को मिलेगी राहत  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     22-09-2025

जीएसटी दरों में कमी के चलते हिमाचल प्रदेश में उपभोक्ताओं को सीमेंट, होटलों में कमरे, सेब की पैकिंग सामग्री, कृषि उपकरणों समेत अन्य उत्पादों में राहत मिलने वाली है। नई दरें लागू होने से कई वस्तुओं के दाम घटेंगे, जिससे पहाड़ी राज्य के लोगों को राहत मिलेगी। 

हिमाचल में सोमवार से सीमेंट के बैग के दाम में 30 से 40 रुपये तक की कमी आएगी। सीमेंट के ब्लॉक भी सस्ते होंगे। पहले से ही आपदा की चपेट में आए प्रदेश के पर्यटन उद्योग को भी इससे राहत मिलेगी। जीएसटी दरें घटने से राज्य के प्रमुख पर्यटन स्थलों शिमला, मनाली सहित अन्य स्थानों पर कमरों के भी दाम घटेंगे। कृषि उपकरण के लिए कम दाम चुकाने होंगे। 

पहाड़ी क्षेत्रों में परिवहन लागत बढ़ जाने से मैदानी इलाकों से हर वस्तु ज्यादा महंगी मिलती है। ऐसे में जीएसटी की नई दरें लागू होने से कई वस्तुओं के दाम घटने से उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। सरिया पहले से ही 18 प्रतिशत जीएसटी के तहत था, इसलिए इसके दामों में कोई बदलाव नहीं आएगा।

आजकल सेब सीजन चल रहा है तो कार्टन और ट्रे के भी रेट घटेंगे। यह 12 प्रतिशत से घटकर 5 प्रतिशत होने जा रहे हैं। जोशी एसोसिएट्स ठियोग के प्रॉपराइटर मनीष जोशी ने कहा कि वर्तमान में सेब के यूनिवर्सल कार्टन के रेट 54 से 61 रुपये तक हैं। 

एक कंपनी के प्रति ट्रे रेट 570 रुपये हैं। इसमें जीएसटी 7 प्रतिशत घट जाएगा। हालांकि, बागवान नेता हरीश चौहान का कहना है कि इसका ज्यादा फर्क पड़ने वाला नहीं है। महज एक फीसदी का ही अंतर आएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow