यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 02-11-2025
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय अंबोया में एनएसएस के सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ धूमधाम से हुआ। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हिमाचल प्रदेश सचिवालय शिमला से सेवानिवृत्त उप-सचिव प्रदीप शर्मा थे। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह नेगी , एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा सहित विद्यालय का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा। कुल 67 स्वयंसेवक , जिनमें 34 छात्राएँ और 33 छात्र शामिल हैं।
इस शिविर में भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत से हुई, जिसे प्राची, स्तुति एवं उनकी टीम ने प्रस्तुत किया। प्रदीप शर्मा ने कहा कि एनएसएस युवाओं को समाज सेवा , अनुशासन और नेतृत्व जैसे गुणों से समृद्ध करता है। उन्होंने कहा कि आज के युवा केवल अपनी शिक्षा तक सीमित न रहें , बल्कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाते हुए देश निर्माण में योगदान दें। एनएसएस जैसे कार्यक्रम उन्हें संवेदनशील, आत्मनिर्भर और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं। प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह नेगी ने अपने संदेश में कहा कि यह शिविर छात्रों के सर्वांगीण विकास का उत्तम माध्यम है।
उन्होंने कहा कि शैक्षणिक ज्ञान के साथ-साथ सेवा भाव और नैतिक मूल्यों का निर्माण भी उतना ही आवश्यक है। ऐसे शिविर बच्चों को टीम वर्क, सामाजिक एकता एवं आत्मविश्वास की सीख देते हैं। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने सभी अतिथियों एवं स्वयंसेवकों का स्वागत करते हुए कहा कि एनएसएस का मुख्य उद्देश्य है स्वयं से पहले समाज। उन्होंने स्वयंसेवकों को अनुशासन , समय पालन एवं समर्पण की भावना के साथ शिविर में भाग लेने का आग्रह किया।