राहुल रामोल ने 16 खिलाड़ी छात्राओं को सीनियर वुमन हैंडबॉल टीम को किट की स्पॉन्सर  

32 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि सुंदर नगर में 11,12 मई को होनी थी भारत-पाक युद्ध के कारण टूर्नामेंट डेट्स आगे स्थगित हो गई है। इसमें भाग लेने वाली 16 खिलाड़ी छात्राओं को

May 11, 2025 - 13:42
 0  10
राहुल रामोल ने 16 खिलाड़ी छात्राओं को सीनियर वुमन हैंडबॉल टीम को किट की स्पॉन्सर  

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब      11-05-2025

32 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता जो कि सुंदर नगर में 11,12 मई को होनी थी भारत-पाक युद्ध के कारण टूर्नामेंट डेट्स आगे स्थगित हो गई है। इसमें भाग लेने वाली 16 खिलाड़ी छात्राओं को समाजसेवीं व स्पोर्ट्स के क्षेत्र में अलग ही पहचान रखने वाले राहुल रमोल ने ओनर आर आर स्पोर्ट्स पोटा साहिब जिला सिरमौर ने 16  जिला सिरमौर टीम को भेंट की गई। 

इस उपलक्ष पर कांग्रेस के युवा नेता शांनबाज ( शानु)ने भी अपनी गरीमामई उपस्थिति दर्ज करवाई!और खिलाड़ियों की फाइनेंशियल व अन्य समस्याओं को बहुत ध्यानपूर्वक सुना और उस पर पूर्ण आश्वासन दिया कि उन समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा। हैंडबॉल संगठन के पदाधिकारी ने शानु जी को भी सम्मानित किया उनका भी धन्यवाद किया। 

धर्मेंद्र चौधरी ने विस्तार पूर्वक स्पोर्ट्स के क्षेत्र में आ रही समस्याओं को सामने रखा और उनका समाधान की अपील की। वही प्रेसिडेंट वीरेंद्र शर्मा धर्मेंद्र चौधरी , डीपीइ प्रभात कुमार व हैंडबॉल की सीनियर प्लेयर काजल, रूबी ने भी राहुल रामोल को इस नेक कार्य हेतु धन्यवाद किया।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow