एचडी पब्लिक स्कूल के वार्षिक समारोह में नवाजे मेधावी विद्यार्थी
पर्यटन नगरी चायल से सटे क्षेत्र एच.डी. पब्लिक स्कूल, जनेडघाट में वार्षिक उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उत्सव में शिक्षा और संस्कृति के संगम का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। यह भव्य कार्यक्रम न केवल विद्यालय की उपलब्धियों का प्रतीक बना , बल्कि छात्रों की बहुआयामी प्रतिभाओं ने इस दिन को अविस्मरणीय बना दिया। पंजाब मंडी बोर्ड के सचिव, रामवीर ( आईएएस ) ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। गौर रहे कि रामवीर इस पाठशाला के पूर्व छात्र रहे हैं

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 19-10-2025
विद्यालय प्रबंध निदेशक सुरेंद्र फोगाट ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में सभी अभिभावकों, शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि, ऐसे कार्यक्रम केवल छात्रों को मंच ही नहीं देते, बल्कि उन्हें व्यक्तित्व विकास, आत्मविश्वास और संस्कृति की समझ भी प्रदान करते हैं। उत्सव का समापन एक सामूहिक राष्ट्रगान और मिठास से परिपूर्ण स्मृतियों के साथ हुआ। यह वार्षिक समारोह निश्चित ही विद्यालय के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज किया जाएगा , जो आने वाले वर्षों तक छात्रों की प्रेरणा का स्रोत बना रहेगा।
What's Your Reaction?






