जिला स्तर पर सबसे कम उम्र की छात्रा अर्पिता ने भाषण में झटका दूसरा स्थान

जुन्गा से सटे बाबा बधावा सिंह जी विद्या केंद्र भलावग की छात्रा अर्पिता कंवर ने जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रबंधक निदेशक कृष्ण लाल गुज्जर , प्रधानाचार्य मोनिका भंडारी और शारीरिक शिक्षिका सुनीता ने अर्पिता को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की

Oct 19, 2025 - 18:32
 0  6
जिला स्तर पर सबसे कम उम्र की छात्रा अर्पिता ने भाषण में झटका दूसरा स्थान

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला   19-10-2025
जुन्गा से सटे बाबा बधावा सिंह जी विद्या केंद्र भलावग की छात्रा अर्पिता कंवर ने जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रबंधक निदेशक कृष्ण लाल गुज्जर , प्रधानाचार्य मोनिका भंडारी और शारीरिक शिक्षिका सुनीता ने अर्पिता को अपनी शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। 
 
 
 
पीईटी सुनिता ने बताया कि अर्पिता पांचवी कक्षा की मेधावी  छात्रा है और पढ़ाई के अतिरिक्त अर्पिता विभिन्न स्कूली गतिविधियों में बढ़चढ़ कर भाग लेती है। मशोबरा खंड के खेल प्रभारी नंदलाल शर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय अंडर 14 छात्रा वर्ग की भाषण प्रतियोगिता में अर्पिता सबसे कम उम्र की छात्रा थी। इस प्रतियोगिता में कुल 21 प्रतिभागियों ने भाग लिया था जिसमें अर्पिता ने शानदार प्रदर्शन करके जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। 
 
 
 
उन्होने बताया कि अर्पिता का भाषण इतना आकर्षक था कि उसने  टूर्नामेंट में आए लोगों का दिल जीत लिया। उन्होंने बताया कि जिला स्तरीय अंडर 14 छात्र वर्ग की सांस्कृतिक स्पर्धाओं में मशोबरा खंड का शानदार प्रदर्शन रहा। छात्र वर्ग में एकांकी में द्वितीय , लोक नृत्य और वोकल, सोलो क्लासिकल में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं छात्रा वर्ग में फोक डांस , समूह गान और भाषण में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow