राहुल-प्रियंका समेत कई विपक्षी नेता हिरासत बोले , कुलदीप राठौर कहा , सरकार विपक्ष को डराने धमकाने का कर रही काम  

विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के सांसदों ने सोमवार को बिहार में मतदाता सूची और कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ संसद भवन से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च निकाला। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया। बाद में पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया जिस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और लोकतंत्र में विपक्ष को डराने धमकाने के आरोप लगाए

Aug 11, 2025 - 20:09
Aug 11, 2025 - 20:19
 0  7
राहुल-प्रियंका समेत कई विपक्षी नेता हिरासत बोले , कुलदीप राठौर कहा , सरकार विपक्ष को डराने धमकाने का कर रही काम  
 
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  11-08-2025
विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन के सांसदों ने सोमवार को बिहार में मतदाता सूची और कथित ‘वोट चोरी’ के खिलाफ संसद भवन से चुनाव आयोग मुख्यालय तक मार्च निकाला। इस दौरान दिल्ली पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो विपक्षी सांसदों ने हंगामा किया। बाद में पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा समेत कई नेताओं को हिरासत में लिया जिस पर कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है और लोकतंत्र में विपक्ष को डराने धमकाने के आरोप लगाए। 
कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं ठियोग से कांग्रेस विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि विपक्षी सांसद लोकतंत्र में अपने अधिकार के तहत निर्वाचन आयोग तक मार्च करने वाले थे, लेकिन संसद से बाहर आते ही राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और अन्य सांसदों को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि आज निर्वाचन आयोग के बजाय बीजेपी और सरकार ज्यादा सफाई दे रही है। 
जिससे स्पष्ट है कि यह कार्रवाई सरकार के इशारे पर हुई। राठौर ने कहा कि विपक्ष को डराया-धमकाया जा रहा है। केंद्र सरकार वोटों की चोरी करके बनी है, ऐसे में प्रधानमंत्री को पद पर बने रहने का अधिकार नहीं है। यह गिरफ्तारी लोकतांत्रिक परंपराओं के खिलाफ है और सरकार तानाशाही की ओर बढ़ रही है। देश में अघोषित आपातकाल लागू है, संवैधानिक संस्थाओं पर दबाव डाला जा रहा है आवाज उठाने वालों के खिलाफ ईडी की कार्रवाई की जा रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow