शिमला में सड़क सुरक्षा पर कार्यशाला का आयोजन, भारत में होती है सर्वाधिक दुर्घटनाएं
हिमाचल प्रदेश के रोड़ ट्रांसपोर्ट विभाग और जिला प्रशासन शिमला के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को बचत भवन में सड़क सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 28-07-2025
हिमाचल प्रदेश के रोड़ ट्रांसपोर्ट विभाग और जिला प्रशासन शिमला के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को बचत भवन में सड़क सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना और आमजन को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम में परिवहन, पुलिस, शिक्षा विभाग के अधिकारी शामिल हुए। कार्यशाला में विशेषज्ञों ने सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर जानकारी दी, जिनमें ट्रैफिक नियमों का पालन, सीट बेल्ट और हेलमेट की अनिवार्यता, नशे में ड्राइविंग से परहेज और ओवरस्पीडिंग जैसे मुद्दे प्रमुख रहे।
इस दौरान आरटीओ शिमला अनिल कुमार शर्मा ने बताया कि भारत में दुनिया भर में सबसे ज्यादा हर वर्ष पांच लाख दुर्घटनाएं होती हैं जिनमें डेढ़ लाख लोग अपनी जान गवां देते हैं। उन्होंने बताया कि भारत में पूरे विश्व की एक प्रतिशत गाड़ियां हैं लेकिन दुर्घटनाओं में 11 प्रतिशत लोगों की मौत हो जाती है।
60 प्रतिशत दुर्घटनाओ में 18 से 36 वर्ष आयुवर्ग के लोग होते हैं। देश के सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने 2030 तक इन दुर्घटनाओं को 50 प्रतिशत कम करने का लक्ष्य रखा है। जिसको लेकर संबंधित विभाग लोगों को जागरूक करने का काम कर रहे हैं।
What's Your Reaction?






