प्रकृति की गोद में बैठकर उठाया इंटरनेशनल फिल्म एंड आर्ट फेस्टिवल का लुत्फ , फ़िल्मी सितारों  ने साझा किये अनुभव 

अंतर्राष्ट्रीय फिल्म एवं आर्ट फेस्टिवल के दूसरे दिन फिल्मी जगत के सितारों ने देवलोक परिसर में एक पेड़ की छांव में बैठकर अपने अनुभवों को भी सांझा किया और उपस्थित लोगों के सवालों के जबाव देने के साथ ही कई किस्से और कहानियां भी सुनाई। आयोजकों ने पेड़ के नीचे इस प्रकार के आयोजन की पहले से व्यवस्था कर रखी थी , जहां लोगों ने फिल्मी जगत के सितारों के साथ मुलाकात भी और उनसे कई सवाल भी किए

Jun 14, 2025 - 19:17
Jun 14, 2025 - 19:37
 0  16
प्रकृति की गोद में बैठकर उठाया इंटरनेशनल फिल्म एंड आर्ट फेस्टिवल का लुत्फ , फ़िल्मी सितारों  ने साझा किये अनुभव 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  14-06-2025

अंतर्राष्ट्रीय फिल्म एवं आर्ट फेस्टिवल के दूसरे दिन फिल्मी जगत के सितारों ने देवलोक परिसर में एक पेड़ की छांव में बैठकर अपने अनुभवों को भी सांझा किया और उपस्थित लोगों के सवालों के जबाव देने के साथ ही कई किस्से और कहानियां भी सुनाई। आयोजकों ने पेड़ के नीचे इस प्रकार के आयोजन की पहले से व्यवस्था कर रखी थी , जहां लोगों ने फिल्मी जगत के सितारों के साथ मुलाकात भी और उनसे कई सवाल भी किए। 
इस ओपन सैशन में अभिनेता आदिल हुसैन , रघुवीर यादव, साकिब आयूब , समीर शर्मा , भूमिका दुबे और फिल्म निर्माता विदार जोशी ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। यहां लोगों ने इनसे फिल्म जगत को लेकर कई सवाल किए और उनके जवाब जाने। यह सेशन करीब चार घंटों तक चला और लोगों ने इसका भरपूर आनंद उठाया। आए हुए फिल्म जगत के सितारों ने हिमाचल प्रदेश की प्राकृतिक सुंदरता की खूब प्रशंसा की और प्रकृति की गोद में फिल्म फेस्टिवल करवाने के लिए आयोजक राजा सिंह मल्होत्रा और अनुराग वशिष्ठ को बधाई भी दी। 
इन्होंने भविष्य में भी यहां ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर जोर दिया और कहा कि इससे सभी को बहुत कुछ सीखने को मिलता है। दूसरे दिन फिल्म फेस्टिवल में मुख्य रूप से एजेंट ऑफ हैप्पीनेस , अमर कॉलोनी , द वर्ल्ड इज फेमिलि , थर्सडे स्पेशल , बॉबी ब्यूटी पार्लर , चालीसा , क्रेक शो , रैपचर , मिर्च मसाला और गाइड जैसी फिल्में शामिल रही। गाइड फिल्म को ओपन थिएटर में दिखाया गया। शाम के समय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में ओशो जेन , अर्जुन अमोरी , शुभांक शर्मा और भरत चौहान ने परफॉर्म करके उपस्थित लोगों का खूब मनोरंजन किया। 
इसके बाद ओपन जैमिंग सेशन भी आयोजित किया। जेडएनसीसी के तहत हिमाचल , हरियाणा , पंजाब , उत्तराखंड और राजस्थान से आए कलाकारों ने भी अपनी प्रस्तुतियों से खूब समां बांधा। अभिनेत्री भूमिका दुबे द्वारा बनाया गया प्ले ’केला’ भी लोगों को खूब पसंद आया। इसके माध्यम से भूमिका ने महिलाओं के जीवन की सारी कठिनाइयों को प्रदर्शित करने का प्रयास किया, जिसे लोगों ने खूब पसंद किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow