राजधानी शिमला में 10 दिवसीय हिम ईरा सरस मेला फूड कार्निवल 2024 का आगाज
हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण और आजीविका मिशन ग्रामीण विकास विभाग की ओर से शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर हिम ईरा सरस मेला फूड कार्निवल 2024 शुरू हो चुका है
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 01-12-2024
हिमाचल प्रदेश राज्य ग्रामीण और आजीविका मिशन ग्रामीण विकास विभाग की ओर से शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर हिम ईरा सरस मेला फूड कार्निवल 2024 शुरू हो चुका है। इस अवसर पर ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर मेले का शुभारंभ किया।
इस 10 दिवसीय मेले में प्रदेश भर से आए स्वयं सहायता समूह ने अपने स्टॉल लगाए हैं, जिसमें इन्होंने द्वारा बने उत्पादों को प्रदर्शित किया है। इसके अलावा मेले में हर एक जिले की धाम के स्टाल भी लगाए गए हैं।
What's Your Reaction?