मनरेगा में किए जा रहे बदलाव को तुरंत बहाल करने की मांग मजदूरों की 400 हो न्यूनतम मजदूरी
मनरेगा में किए जा रहे बदलावों को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस का कहना है कि डिजिटल प्रक्रिया से जोड़कर करोड़ों मजदूरों को काम से वंचित किया जा रहा
मनरेगा को डिजिटल माध्यम से जोड़ने से 2 करोड़ मजदूर हो रहे काम से वंचित
12 जनवरी से प्रदेश में 2 महीने तक चलेगा मनरेगा बचाओ संग्राम
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 10-01-2026
मनरेगा में किए जा रहे बदलावों को लेकर अब सियासत तेज हो गई है। कांग्रेस का कहना है कि डिजिटल प्रक्रिया से जोड़कर करोड़ों मजदूरों को काम से वंचित किया जा रहा है। हिमाचल कांग्रेस कमेटी के सह प्रभारी विदित चौधरी नाहन में आज पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।
मीडिया से बात करते हुए हिमाचल कांग्रेस कमेटी के से प्रभारी विदित चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा के तहत मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी ₹400 की जानी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा को डिजिटल माध्यम से जोड़ने के कारण देशभर में करीब 2 करोड़ मजदूर काम से वंचित हो रहे हैं, जो कि बेहद चिंताजनक है।
विदित चौधरी ने बताया कि इन मांगों को लेकर 12 जनवरी से प्रदेश में दो महीने तक “मनरेगा बचाओ संग्राम” चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत गांव-गांव जाकर मजदूरों को जागरूक किया जाएगा।उन्होंने साफ कहा कि यदि सरकार ने मांगों पर विचार नहीं किया तो यह आंदोलन गांव से संसद तक पहुंचाया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि 8 जनवरी को प्रदेश स्तर पर बैठक कर आंदोलन की पूरी रणनीति तैयार की जा चुकी है। विदित चौधरी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि मनरेगा में बदलाव कर सरकार ठेकेदारी प्रथा को बढ़ावा दे रही है, जिससे मजदूरों के अधिकारों पर सीधा हमला हो रहा है।
What's Your Reaction?

