यंगवार्ता न्यूज़ - चंबा 11-08-2025
उपायुक्त मुकेश रेपसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश के सतत आर्थिक विकास और आत्मनिर्भरता को सशक्त दिशा देने को लेकर 20 वर्षीय दीर्घकालिक रोडमैप तैयार करने के उद्देश्य से ‘समृद्ध हिमाचल-2045’ पहल के अंतर्गत ऑनलाइन नागरिक सहभागिता प्रश्नावली का गत दिनों मुख्य सचिव द्वारा शुभारंभ किया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रश्नावली लिंक 26 अगस्त तक खुला रहेगा। इसके माध्यम से प्रदेश के भविष्य को संवारने के लिए लोगों को बहुमूल्य सुझाव आमंत्रित हैं। मुकेश रेपसवाल ने साथ में यह भी बताया कि यह पहल सहभागी शासन का महत्वपूर्ण उदाहरण है, जो प्रत्येक व्यक्ति को नीति निर्माण की प्रक्रिया में प्रत्यक्ष रूप से जोड़ती है। प्रश्नावली हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध है, जिसे सरल चरणों में भरा जा सकता है।
उन्होंने समस्त
जिले
वासियों से आग्रह किया है कि हिमाचल प्रदेश के भविष्य निर्माण को लेकर हिमाचल डॉट एनआईसी डॉट इन स्लैश समृद्ध हिमाचल (
https://himachal.nic.in/samridhhimachal) लिंक के माध्यम से अपने सुझाव अवश्य अपलोड करें। उपायुक्त ने बताया कि जिला प्रशासन व्यापक जन-जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को राज्य सरकार की इस पहल से जोड़ने का प्रयास कर रहा है जिससे भविष्य की नीति निर्धारण में समस्त जिला वासियों की भूमिका को सुनिश्चित बनाया जा सके।