कैबिनेट मंत्री के आदेश के पर भी बंद नहीं हुआ शराब का ठेका , लोग परेशान , आंदोलन तेज करने की चेतावनी

जिला शिमला के बसंतपुर इलाक़े के तहत आने वाली चेवड़ी पंचायत में शराब का ठेका अब तक बंद नहीं हुआ है. इस संबंध में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने एक्साइज़ कमिश्नर को सीधे आदेश जारी किए थे। बावजूद इसके शराब का ठेका चलाया जा रहा है. ठेका बंद न होने के विरोध में पंचायत सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफ़ा भी दे चुके हैं। अब पंचायत के प्रधान छविंदर सिंह पाल ने कहा कि मंत्री के कहने के बावजूद शराब का ठेका बंद नहीं हुआ है

Jul 18, 2025 - 19:43
 0  19
कैबिनेट मंत्री के आदेश के पर भी बंद नहीं हुआ शराब का ठेका , लोग परेशान , आंदोलन तेज करने की चेतावनी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला  18-07-2025
जिला शिमला के बसंतपुर इलाक़े के तहत आने वाली चेवड़ी पंचायत में शराब का ठेका अब तक बंद नहीं हुआ है. इस संबंध में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने एक्साइज़ कमिश्नर को सीधे आदेश जारी किए थे। बावजूद इसके शराब का ठेका चलाया जा रहा है. ठेका बंद न होने के विरोध में पंचायत सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफ़ा भी दे चुके हैं। अब पंचायत के प्रधान छविंदर सिंह पाल ने कहा कि मंत्री के कहने के बावजूद शराब का ठेका बंद नहीं हुआ है। 
ऐसे में सवाल खड़ा हो जाता है कि यह सिस्टम कौन और किस तरह चला रहा है. यह सिस्टम पर एक बड़ा सवालिया निशान है। उन्होंने जल्द से जल्द इस शराब के ठेके को बंद करने की मांग उठायी है। चेवड़ी पंचायत के प्रधान छविंदर सिंह पाल ने कहा कि एक तरफ़ सभी पंचायत को नशामुक्त बनाने की कोशिश कर रहे हैं और दूसरी तरफ़ यह शराब का ठेका खोला गया है। 
उन्होंने कहा कि पहले ही पंचायत अपने स्तर पर नशेड़ियों के ख़िलाफ़ सख़्त नियम बना चुका है। पंचायत के लोग नहीं चाहते हैं कि इलाक़े में शराब का ठेका खोलकर नशे को बढ़ावा दिया जाए। ऐसे में जल्द से जल्द इस ठेके को बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंत्री के मीडिया में दिए गए बयान के बाद ही उन्होंने अपने आंदोलन को स्थगित किया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow