कैबिनेट मंत्री के आदेश के पर भी बंद नहीं हुआ शराब का ठेका , लोग परेशान , आंदोलन तेज करने की चेतावनी
जिला शिमला के बसंतपुर इलाक़े के तहत आने वाली चेवड़ी पंचायत में शराब का ठेका अब तक बंद नहीं हुआ है. इस संबंध में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने एक्साइज़ कमिश्नर को सीधे आदेश जारी किए थे। बावजूद इसके शराब का ठेका चलाया जा रहा है. ठेका बंद न होने के विरोध में पंचायत सदस्यों ने सामूहिक इस्तीफ़ा भी दे चुके हैं। अब पंचायत के प्रधान छविंदर सिंह पाल ने कहा कि मंत्री के कहने के बावजूद शराब का ठेका बंद नहीं हुआ है

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-07-2025
What's Your Reaction?






