चंडीगढ़ - बद्दी रेलवे लाइन पर फरवरी 2025 तक खर्च हुए 967.9 करोड़ , हिमाचल सरकार ने नहीं दिए 178.95 करोड़ रूपये 

रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव ने राज्यसभा सांसद इंदु बाला गोस्वामी को संसद में बताया की 33 किलोमीटर लंबी चंडीगढ़-बद्दी रेलवे लाइन पर फरवरी 2025 तक कुल 967.9 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं तथा इसके अनुरूप हिमाचल प्रदेश सरकार को 483.95 करोड़ रुपए जमा करवाने थे, लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार ने मात्र 305 करोड़ रुपए जमा करवाए हैं

Mar 30, 2025 - 19:20
 0  10
चंडीगढ़ - बद्दी रेलवे लाइन पर फरवरी 2025 तक खर्च हुए 967.9 करोड़ , हिमाचल सरकार ने नहीं दिए 178.95 करोड़ रूपये 
 यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला  30-03-2025
रेलवे मंत्री अश्वनी वैष्णव ने राज्यसभा सांसद इंदु बाला गोस्वामी को संसद में बताया की 33 किलोमीटर लंबी चंडीगढ़-बद्दी रेलवे लाइन पर फरवरी 2025 तक कुल 967.9 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं तथा इसके अनुरूप हिमाचल प्रदेश सरकार को 483.95 करोड़ रुपए जमा करवाने थे, लेकिन हिमाचल प्रदेश सरकार ने मात्र 305 करोड़ रुपए जमा करवाए हैं। 
राज्य सरकार की तरफ 178.95 करोड़ की देनदारी बकाया है। उन्होंने बताया की 1540 करोड़ लागत की इस 33 किलोमीटर लंबी रेलवे लाइन को राज्य सरकार के साथ 50 : 50 की सांझा लागत के साथ शुरू किया गया है। उन्होंने बताया की चंडीगढ़ - बद्दी नई रेलवे लाइन की अलाइनमेंट चंडी मंदिर स्टेशन से होकर गुजरती है। 
नई रेलवे लाइन परियोजना के अंतर्गत चंडी मंदिर स्टेशन पर रेलवे लाइन की संख्या तीन से बढ़ाकर पांच की जा रही है। उन्होंने बताया की भारत सरकार इस परियोजना के निष्पादन के लिए तैयार है, लेकिन इसकी सफलता हिमाचल सरकार की सहायता पर निर्भर करती है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow