चिट्टे के खिलाफ क्यारी गुंडाह से जिला मुख्यालय नाहन तक 121 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे युवा 

   22 से 26 जनवरी तक इस यात्रा के दौरान चिट्टे के खिलाफ लोगों को किया जाएगा जागरूक, 26 जनवरी को नाहन में जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को भेजा जाएगा ज्ञापन, पदयात्रा को लेकर नाहन में आयोजकों ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से दी जानकारी,

Jan 20, 2026 - 18:23
 0  5
चिट्टे के खिलाफ क्यारी गुंडाह से जिला मुख्यालय नाहन तक 121 किलोमीटर की पदयात्रा करेंगे युवा 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  20-01-2026
चिट्टा समाज के लिए एक महामारी का रूप धारण करता जा रहा है। जिसके खिलाफ प्रदेश सरकार ने भी मुहिम चलाई है। इसी कड़ी में जिला सिरमौर के गिरीपार क्षेत्र के युवाओं ने चिट्टे जैसे खतरनाक नशे के विरोध में पांच दिवसीय पदयात्रा निकालने का निर्णय लिया है। पदयात्रा को लेकर आयोजक नाहन में आज मीडिया से बात कर रहे थे। 
मीडिया से बात करते हुए समाजसेवी एवं आयोजक लाल सिंह ने बताया कि चिट्टे के बढ़ते प्रचलन के खिलाफ समाज को जागरूक करने के उद्देश्य से यह पांच दिवसीय पदयात्रा 22 जनवरी से शुरू होगी। पदयात्रा गिरीपार क्षेत्र के क्यारी गुंडाह से शुरू होकर विभिन्न गांवों और कस्बों से होते हुए 26 जनवरी को नाहन पहुंचेगी। इस दौरान पद यात्रा लोगों को नशे से दूर रहने, युवाओं को सही दिशा देने और नशा मुक्त समाज बनाने का संदेश देंगे। आयोजकों का कहना है कि चिट्टा आज युवाओं के भविष्य को बर्बाद कर रहा है। 
ऐसे में इस तरह के जन आंदोलन के जरिए सरकार और प्रशासन का ध्यान इस गंभीर समस्या की ओर आकर्षित किया जाएगा। 26 जनवरी को नाहन पहुंचकर जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन सौंपा जाएगा, जिसमें चिट्टे के खिलाफ सख्त कार्रवाई और प्रभावी नीति लागू करने की मांग की जाएगी। आयोजकों ने इस मुहिम को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों से उनका सहयोग करने की अपील की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow