पहल : ललित राठी की पुण्यतिथि पर पांच छात्रों देगा निशुल्क शिक्षा देगी करियर एकेडमी एजुकेशनल सोसाइटी
ललित राठी की पुण्यतिथि के पावन अवसर पर करियर एकेडमी एजुकेशनल सोसाइटी नाहन के प्रबंधन द्वारा एक सराहनीय व प्रेरणादायक निर्णय लिया गया है। संस्थान ने यह घोषणा की है कि ललित राठी की स्मृति में कुल पाँच मेधावी एवं आर्थिक रूप से कमजोर छात्र जो किसी कारण इस स्कूल में प्रवेश नहीं पा सके उनको करियर एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल नाहन में नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी। ललित राठी करियर एकेडमी एजुकेशनल सोसाइटी के संस्थापक सदस्य थे
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 11-06-2025
चयन मापदंड इस प्रकार रहेंगे :
• छात्र आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग से संबंधित हो।
• सर्वांगीण प्रतिभा (All-rounder) का धनी हो।
• आवेदन के पश्चात चयन समिति द्वारा साक्षात्कार लिया जाएगा।
• समिति के निर्णय के अनुसार पांच छात्रों का चयन किया जाएगा।
What's Your Reaction?

