बीआरसी इंस्टीट्यूट के टैलेंट सर्च कॉन्टेस्ट में छात्रों ने जीते नगद पुरस्कार

जिला मुख्यालय नहर स्थित बीआरसी इंस्टीट्यूट द्वारा टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बीआरसी इंस्टिट्यूट नाहन के समन्वयक पवन कुमार ने बताया कि बीआरसी  इंस्टीट्यूट द्वारा 22 दिसंबर 2024 को जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया

Feb 28, 2025 - 19:53
 0  8
बीआरसी इंस्टीट्यूट के टैलेंट सर्च कॉन्टेस्ट में छात्रों ने जीते नगद पुरस्कार
 
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  28-02-2025
जिला मुख्यालय नहर स्थित बीआरसी इंस्टीट्यूट द्वारा टैलेंट सर्च प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्रों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। बीआरसी इंस्टिट्यूट नाहन के समन्वयक पवन कुमार ने बताया कि बीआरसी  इंस्टीट्यूट द्वारा 22 दिसंबर 2024 को जिला के विभिन्न परीक्षा केंद्रों में टैलेंट सर्च प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। उन्होंने कहा कि इस परीक्षा में जिला के करीब 600 से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया। पवन कुमार ने बताया कि टैलेंट सर्च परीक्षा का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभा को निखारना है। 
उन्होंने कहा कि बीआरसी इंस्टीट्यूट जिला मुख्यालय नाहन में पिछले 25 वर्षों से कार्यरत है और हर वर्ष  बीआरसी  इंस्टीट्यूट द्वारा टैलेंट सर्च प्रतियोगिता आयोजित करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर के 9 वीं और दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए है यह परीक्षा आयोजित करवाई जाती है। बीआरसी इंस्टीट्यूट में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में जिला भर के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। टैलेंट सर्च परीक्षा में कक्षा 10 से प्रथम पुरस्कार दक्ष ठाकुर को 5100 तथा प्रशस्ति पत्र , जबकि द्वितीय पुरस्कार शगुन वर्मा को 3100 रुपए और समृद्धि चिन्ह दिया गया। तृतीय पुरस्कार मन्नत अग्रवाल को ₹2100 के साथ प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। 
इसी प्रकार नौवीं कक्षा के प्रथम पुरस्कार अरनव सेठ को 5100  रुपये , द्वितीय पुरस्कार अनन्या अग्रवाल को 3100 रुपये , जबकि तृतीय पुरस्कार अक्षिता अग्रवाल को ₹2100 के साथ प्रशस्ति पत्र  भी दिया गया।  उन्होंने बताया कि बीआरसी इंस्टीट्यूट के छात्र हर वर्ष जेईई , नीट  और एनडीए जैसी परीक्षाओं में अव्वल रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीआरसी इंस्टीट्यूट द्वारा  जेईई , नीट और एनडीए  की परीक्षा की तैयारी करवाई जाती है और पिछले 25 वर्षों से बीआरसी इंस्टीट्यूट जिला मुख्यालय नाहन में छात्रों का भविष्य संवार रहा है।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow