जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ऊना ने मंडी के आपदा प्रभावितों के लिए भेजी राहत सामग्री

आपदा की कठिन घड़ी में पारस्परिक सहयोग और मानवीय सरोकार का परिचय देते हुए जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ऊना ने बुधवार को मंडी जिले के लिए राहत सामग्री भेजी। यह सामग्री उपायुक्त एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ऊना के अध्यक्ष जतिन लाल के दिशा निर्देशन में मंडी के उपायुक्त कार्यालय के लिए रवाना

Jul 9, 2025 - 15:33
 0  7
जिला रेडक्रॉस सोसाइटी ऊना ने मंडी के आपदा प्रभावितों के लिए भेजी राहत सामग्री

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना    09-07-2025

आपदा की कठिन घड़ी में पारस्परिक सहयोग और मानवीय सरोकार का परिचय देते हुए जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ऊना ने बुधवार को मंडी जिले के लिए राहत सामग्री भेजी। यह सामग्री उपायुक्त एवं जिला रेड क्रॉस सोसाइटी ऊना के अध्यक्ष जतिन लाल के दिशा निर्देशन में मंडी के उपायुक्त कार्यालय के लिए रवाना की गई। 

इस दौरान रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव सीपीओ संजय संख्यान भी उपस्थित रहे। भेजी गई राहत सामग्री में 40 राहत किट्स सहित अन्य अत्यावश्यक वस्तुएं शामिल हैं। प्रत्येक राहत किट में स्नान एवं कपड़े धोने का साबुन, टूथब्रश, टूथपेस्ट, सैनिटरी पैड, थाली, कप, स्क्रबर, प्लास्टिक कंटेनर, चप्पल और जैकेट जैसी दैनिक उपयोग की कुल दस श्रेणियों की सामग्री सम्मिलित है। 

इसके अतिरिक्त 20 प्रेशर कुकर, 20 इंडक्शन चूल्हे, 20 गैस स्टोव, 20 बाल्टी-मग सेट, 20 टारपोलिन, 25 बर्तन सेट, 100 कंबल और 8 बॉक्स पैकेट दूध पाउडर भी भेजे गए हैं। इस संबंध में उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि यह सहायता मंडी जिले के आपदा प्रभावित परिवारों को त्वरित राहत प्रदान करने के उद्देश्य से भेजी गई है। 

उन्होंने कहा कि ऊना जिला प्रशासन और रेड क्रॉस सोसाइटी आपदा की इस घड़ी में मंडी के साथ पूरी संवेदनशीलता और प्रतिबद्धता के साथ खड़े हैं। आवश्यकता पड़ने पर आगे भी हरसंभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow