दुःखद : शिमला की दरभोग पंचायत के पराड़ी गांव की पराड़ी खड्ड में बहने से मां-बेटी की मौत

दरभोग पंचायत के पराड़ी गांव की पराड़ी खड्ड में बहने से मां-बेटी की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब मां और बेटी खेतों में फसल की रखवाली करने के लिए गई थीं

Aug 15, 2025 - 16:10
Aug 15, 2025 - 18:06
 0  6
दुःखद : शिमला की दरभोग पंचायत के पराड़ी गांव की पराड़ी खड्ड में बहने से मां-बेटी की मौत

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     15-08-2025

दरभोग पंचायत के पराड़ी गांव की पराड़ी खड्ड में बहने से मां-बेटी की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब मां और बेटी खेतों में फसल की रखवाली करने के लिए गई थीं। मृतकों लीलावती (40) पत्नी रामकिशन शर्मा गांव पराड़ी और शीतल (10) पुत्री रामकिशन शर्मा निवासी गांव पराड़ी शामिल हैं। 

पुलिस के अनुसार रामकिशन ने बताया कि वीरवार दोपहर के समय पत्नी लीलावती और उनकी बेटी शीतल खेत में गोभी की फसल की रखवाली करने के लिए गई थी। इस दौरान बंदरों को भागते समय दोनों खड्ड के पास पहुंच गईं। क्षेत्र में बारिश के कारण खड्ड उफान पर थीं। इस दौरान किसी कारणवश दोनों पानी के तेज बहाव में बह गईं। 

शाम करीब 4:00 जब दोनों घर नहीं पहुंचीं तो परिवार के सदस्यों और गांव के लोगों ने उन्हें तलाश करना शुरू किया। दोनों के शव कुछ दूरी पर बरामद कर लिए गए। पंचायत प्रधान तनु उर्फ तारा भारद्वाज ने बताया कि मृतकों का परिवार गरीब और खेती-बाड़ी करता है।

सूचना मिलते ही ढली पुलिस स्टेशन से भी एक टीम मौके पर पहुंच गई है और इस संबंध में आगामी कार्रवाई की जा रही है। रामकिशन की तीन बेटियां हैं जिसमें शीतल सबसे छोटी थी और छठी कक्षा में पढ़ती थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow