नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और तीन मंत्रियों को सौंपी गई नई फॉर्च्यूनर गाड़ियों की चाबियां  

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और कृषि मंत्री चंद्र कुमार, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी नई गाड़ियों में चलेंगे। तीन लाख किमी की तय माइलेज पूरी करने के बाद नेता प्रतिपक्ष और तीनों मंत्रियों को नई फॉर्च्यूनर गाड़ियों की चाबियां सौंपी

Jan 4, 2026 - 15:52
 0  62
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और तीन मंत्रियों को सौंपी गई नई फॉर्च्यूनर गाड़ियों की चाबियां  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    04-01-2026

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और कृषि मंत्री चंद्र कुमार, स्वास्थ्य मंत्री धनीराम शांडिल और बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी नई गाड़ियों में चलेंगे। तीन लाख किमी की तय माइलेज पूरी करने के बाद नेता प्रतिपक्ष और तीनों मंत्रियों को नई फॉर्च्यूनर गाड़ियों की चाबियां सौंपी गई हैं। 

नेता प्रतिपक्ष और तीन अन्य मंत्रियों की पुरानी कारें तीन लाख किलोमीटर चल चुकी थीं। ऐसे में सामान्य प्रशासन विभाग को इन्हें बदलने को कहा गया था। पहले तो सामान्य प्रशासन विभाग इन्हें खरीदने को आगे टालता रहा। इसका प्रस्ताव हाल ही में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में गया और मंत्रियों की ओर से दबाव बनने के बाद खरीद को मंजूरी दे दी गई।

सूत्रों के अनुसार राज्य सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने के बाद पिछले दिनों फाॅर्च्यूनर गाड़ियों की खरीद की गई। इनकी कीमत 45 से 50 लाख रुपये तक बताई जा रही है। दो अन्य मंत्री भी अपनी कारें बदलने को बार-बार कह चुके हैं, मगर अभी इनके तीन लाख किलोमीटर पूरे नहीं हुए हैं। 

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और मंत्रियों को ई-कारें देने पर भी चर्चा हुई। मगर दुर्गम क्षेत्रों की कच्ची सड़कों में इनके पूरी तरह कामयाब नहीं होने के कारण इस विचार को रोक दिया गया। इसके बाद फाॅर्च्यूनर कारों के टॉप मॉडल देने पर सहमति बनी। डीजल से चलने वाली इन कारों को ही उपयुक्त माना गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow