यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 06-12-2025
पूर्व मंत्री और पाँवटा साहिब के विधायक सुखराम चौधरी ने आरोप लगाया है कि प्रदेश सरकार भाजपा विधायकों के निर्वाचन केक्षेत्रों की अनदेखी कर रही है और इन क्षेत्रों में कोई भी विकास कार्य नहीं हो पा रहे है। सुखराम चौधरी नाहन में ओबीसी मोर्चा की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। सुखराम चौधरी ने आरोप लगाया कि सरकार द्वारा उन सभी विधानसभा क्षेत्रों की अनदेखी की जा रही है जहां से भाजपा विधायक तालुक रखते है।
उन्होंने आरोप लगाया कि 3 सालों में पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में विकास के तमाम कार्य रुके पड़े हैं और मुख्य रूप से यहां सड़कों की बदहाल स्थिति परेशानी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब से सालाना करोड़ों रुपए का राजस्व प्रदेश सरकार को जाता है उसके बावजूद भी यहां सड़कों की स्थिति को नहीं सुधारा जा रहा है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पांवटा साहिब क्षेत्र में आपदा प्रभावितों को सरकार की तरफ से कोई मदद नहीं मिल पा रही है कई ऐसे लोग हैं जिनके घर पूरी तरह आपदा में क्षतिग्रस्त हुए हैं मगर सरकार इन लोगों की मदद के लिए आगे नहीं आ पा रही है।
उन्होंने कहा कि यह लोग किराए के मकान में रह रहे हैं और सरकार के वायदे के मुताबिक वह किराया भी सरकार नहीं दे रही है। सुखराम चौधरी ने कहा कि यहां आयोजित बैठक में संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई है जिसमें मुख्य रूप से निर्णय लिया गया है कि ओबीसी बहुल क्षेत्र में बूथ स्तर पर कमेटी का गठन किया जाएगा जो आने वाले समय में संगठन के लिए मजबूती के साथ काम करेगी उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में सिरमौर जिला की सभी 5 सीटों पर पार्टी की जीत का दावा किया।