क्लस्टर 16 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा 

क्लस्टर 16 सी.बी.एस.ई. बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 28 जुलाई 2025 से लेकर 31 जुलाई 2025 तक हरियाणा के शहर कैथल में हुआ। यह प्रतियोगिता शैमराक पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई

Aug 2, 2025 - 17:03
Aug 2, 2025 - 17:05
 0  4
क्लस्टर 16 बास्केटबॉल प्रतियोगिता में गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने दिखाई अपनी प्रतिभा 

यंगवार्ता न्यूज़  - पांवटा साहिब    02-08-2025

क्लस्टर 16 सी.बी.एस.ई. बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 28 जुलाई 2025 से लेकर 31 जुलाई 2025 तक हरियाणा के शहर कैथल में हुआ। यह प्रतियोगिता शैमराक पब्लिक स्कूल में आयोजित हुई। क्लस्टर 16 प्रतियोगिता में हिमाचल ,हरियाणा, पंचकूला के 26 स्कूलों ने भाग लिया। 

इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए सेकंड रनर अप की ट्रॉफी प्राप्त की। भयंकर गर्मी , वर्षा तथा विपरीत परिस्थितियों से जूझते हुए विद्यालय के छात्रों द्वारा तीसरा स्थान प्राप्त करना अपने आप में एक विशेष उपलब्धि है। छात्रों ने कड़े मुकाबले में सोलन के सेंट लुक्स तथा सुबाथु के पाइन ग्रो स्कूल को हराकर यह सफलता हासिल की।

विद्यालय के डायरेक्टर गुरजीत सिंह सैनी तथा प्रधानाचार्या श्रीमती गुरविंदर कौर चावला ने छात्रों की पीठ थपथपाकर उन्हें हार्दिक बधाई दी तथा भविष्य में भी ऐसे ही उत्कृष्ट प्रदर्शन की आशा जताई। विद्यालय के कोच श्री गुरनाम सिंह के अथक परिश्रम तथा छात्रों को दिए गए मार्गदर्शन की सराहना की गई।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow